ETV Bharat / state

यूपी के 11 नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों में नहीं होंगी परीक्षाएं, 11 जून से होने थे मेन एग्जाम - Nursing Paramedical Institutes Exams 2024 - NURSING PARAMEDICAL INSTITUTES EXAMS 2024

कॉलेजों के प्रधानाचार्य व प्रबन्धकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि दो दिन में सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी कार्य पूर्ण कर लें, न करने वाले कॉलेजों के छात्रों को अन्य कॉलेजों में परीक्षा देने के लिए भेजा जाएगा. ताकि छात्रों का भविष्य व साल न खराब हो.

Etv Bharat
नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों में नहीं होंगी परीक्षाएं (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 3:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी न कराने वाले 11 नर्सिंग कॉलेज व पैरामेडिकल प्रशिक्षण केन्द्रों पर 11 जून से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा नहीं कराई जाएंगी. नोटिस जारी करते हुए उप्र. स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि 28 मई 2024 तक सभी कॉलेजों को सीसीटीवी कैमरों से संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे. बावजूद इसके कई कॉलेजों ने निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि अभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य व प्रबन्धकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि दो दिन में सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी कार्य पूर्ण कर लें, न करने वाले कॉलेजों के छात्रों को अन्य कॉलेजों में परीक्षा देने के लिए भेजा जाएगा. छात्रों का भविष्य व साल न खराब हो, इसके लिए स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने शुक्रवार को सभी कॉलेजों के साथ संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया है.

सीसीटीवी कैमरे न लगवाने वाले संस्थान: वाराणसी इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्टमेट्री, देवरिया में केएम इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल्स, सीतापुर में रेनू महेश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज और स्कूल ऑफ ऑप्टेमेट्री आई हॉस्पिटल, सिद्धार्थ नगर में श्रीराम बिलास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल सांइसेज, महराजगंज में केएमसी नर्सिंग एडं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, लखीमपुर खीरी में श्रीजान इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एडं पैरामेडिकल साइंसेज, सहारनपुर में लता चैरिटेबुल हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज, बागपत में चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट और सेठ धनपाल चंद जैन हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट नर्सिंग एडं पैरामेडिकल साइंसेज के साथ ही सुल्तानपुर में कामायनी नर्सिंग कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड Education; नया सत्र नई स्टाइल, साइंस के टीचरों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी न कराने वाले 11 नर्सिंग कॉलेज व पैरामेडिकल प्रशिक्षण केन्द्रों पर 11 जून से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा नहीं कराई जाएंगी. नोटिस जारी करते हुए उप्र. स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि 28 मई 2024 तक सभी कॉलेजों को सीसीटीवी कैमरों से संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे. बावजूद इसके कई कॉलेजों ने निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि अभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य व प्रबन्धकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि दो दिन में सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी कार्य पूर्ण कर लें, न करने वाले कॉलेजों के छात्रों को अन्य कॉलेजों में परीक्षा देने के लिए भेजा जाएगा. छात्रों का भविष्य व साल न खराब हो, इसके लिए स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने शुक्रवार को सभी कॉलेजों के साथ संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया है.

सीसीटीवी कैमरे न लगवाने वाले संस्थान: वाराणसी इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्टमेट्री, देवरिया में केएम इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल्स, सीतापुर में रेनू महेश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज और स्कूल ऑफ ऑप्टेमेट्री आई हॉस्पिटल, सिद्धार्थ नगर में श्रीराम बिलास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल सांइसेज, महराजगंज में केएमसी नर्सिंग एडं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, लखीमपुर खीरी में श्रीजान इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एडं पैरामेडिकल साइंसेज, सहारनपुर में लता चैरिटेबुल हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज, बागपत में चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट और सेठ धनपाल चंद जैन हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट नर्सिंग एडं पैरामेडिकल साइंसेज के साथ ही सुल्तानपुर में कामायनी नर्सिंग कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड Education; नया सत्र नई स्टाइल, साइंस के टीचरों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.