नई दिल्ली: येलो लाइन पर दिल्ली मेट्रो के संचालन समय में इस बार शनिवार, 20 जुलाई और रविवार, 21 जुलाई को कुछ बदलाव किया गया है. येलो लाइन मेट्रो समयपुर बदली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक चलती है. DMRC द्वारा जारी फेज-IV के विस्तार कार्य रफ़्तार से पूरा किया जा रहा है. ये लाइन हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन येलो लाइन को पार करती है. इसके कारण फेस-IV के जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम कॉरिडोर के 490 मीटर के अधूरे सिविल कार्य को पूरा करने के लिए येलो लाइन पर ट्रेन सेवाओं को 20 और 21 जुलाई 2024 की मध्य रात्रि से सुबह सेवा शुरू होने तक संचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहेगा.
ये भी पढ़ें: अब गेट में कपड़ा भी फंसा तो नहीं चलेगी मेट्रो, जानें क्या होता है एंटी-ड्रैग फीचर
DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम जाने वाली अंतिम ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात 10:45 बजे रवाना होगी और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए रात 11 बजे के बजाय रात 09:30 बजे रवाना होगी. वहीं, अगले दिन रविवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे के बजाय सुबह 7 बजे शुरू होगी.
इसका मतलब है कि 20 जुलाई को रात 11 बजे के बाद 21 जुलाई को सुबह 7 बजे से पहले समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के छोटे सेक्शन के बीच कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक येलो लाइन के शेष प्रमुख सेक्शन पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. DMRC द्वारा इस बदलाव की जानकारी येलो लाइन पर मौजूद सभी स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर भी घोषणाएं की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप सेवा शुरू