ETV Bharat / state

नवरात्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बूम; सब्सिडी का उठा रहे भरपूर फायदा - BOOM IN SALES OF ELECTRIC VEHICLES

नवरात्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी, खरीदारों को सब्सिडी और टैक्स में छूट

नवरात्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी, खरीदारों को सब्सिडी और टैक्स में छूट.
नवरात्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी, खरीदारों को सब्सिडी और टैक्स में छूट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 2:29 PM IST

लखनऊ: पितृ पक्ष के दौरान वाहन खरीदने से लोगों ने परहेज किया था. इतंजार फेस्टिव सीजन शुरू होने का था, खासकर नवरात्र का. अब जबकि नवरात्र शुरू हो चुके हैं तो खरीदारों ने नए वाहनों में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है. इस बार नई गाड़ियों में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारों को खूब रास आ रही है. नवरात्र शुरू होने से शनिवार तक आरटीओ में कुल 1005 वाहन पंजीकृत हुए हैं. इनमें से 237 इलेक्ट्रिक वाहन हैं.

प्रदेश सरकार की तरफ से ईवी खरीदने पर खरीदारों को सब्सिडी मिल रही है और टैक्स से भी छूट है. उत्तर प्रदेश में 14 अक्टूबर 2022 के बाद ई-बस पर 20 लाख रुपये, ई-गुड्स कैरियर्स पर एक लाख, इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को एक लाख, दो पहिया वाहनों पर पांच हजार रुपये की सब्सिडी मिली है. सरकार इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ले रही है. फीस छूट की सुविधा 2025 तक है. इसी कारण ईवी की बिक्री का ग्राफ तेजी से चढ़ रहा है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2018 तक नॉन ईवी की बिक्री बहुत अच्छी थी, लेकिन 2019 में कोविड के बाद इन वाहनों में गिरावट हो रही है.

तीन दिन में वाहनों का पंजीकरण

फ्यूल वाहन रजिस्ट्रेशन

  • सीएनजी 16
  • डीजल 111
  • डीजल हाईब्रिड 01
  • इलेक्ट्रिक 237
  • पेट्रोल 496
  • पेट्रोल-सीएनजी 106
  • पेट्रोल-एथेनॉल 03
  • पेट्रोल हाईब्रिड 24

सितंबर तक शहर में ईवी की संख्या

  • 13457 मोटर साइकिल/स्कूटर
  • 8565 थ्री वीलर पैसेंजर
  • 1684 मोटर कार
  • 154 बस
  • 56580 ई-रिक्शा
  • 2335 ई-रिक्शा विद कार्ट
  • 549 गुड्स करियर
  • 13 मोटर कैब
  • 562 थ्री वीलर गुड्स

लखनऊ में इतने हैं फ्यूल सेंटर

  • 265 पेट्रोल व डीजल पंप
  • 41 सीएनजी स्टेशन
  • 42 इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइन्ट

पिछले पांच साल के आंकड़े

ईवी 202020212022 20232024
बस 0074400000
ईरिक्शा26186211106031265155592
गुड्स करियर00 08 0428 508
थ्री व्हीलर गुड्स 00 03 23167362
थ्री व्हीलर यात्री57 15151129154918
टू व्हीलर 955011677 4798 5802
कैब व कार161937971630

सबसे ज्यादा ई-रिक्शे : लखनऊ में ई वाहनों की कुल संख्या 83899 है. इसमें 58915 ई-रिक्शा हैं. 9127 थ्री व्हीलर हैं. टू व्हीलर की संख्या 13457 है. इसमें और तेजी आने की उम्मीद है. ईवी की बिक्री अभी भी कम होने की वजह चार्जिंग स्टेशनों की कमी है.
लखनऊ के आरटीओ संजय कुमार तिवारी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. दीपावली तक इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी. सरकार के प्रयासों का पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हनुमान सेतु से पिपरा घाट तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण शुरू, दिसंबर 2025 में काम होगा खत्म

लखनऊ: पितृ पक्ष के दौरान वाहन खरीदने से लोगों ने परहेज किया था. इतंजार फेस्टिव सीजन शुरू होने का था, खासकर नवरात्र का. अब जबकि नवरात्र शुरू हो चुके हैं तो खरीदारों ने नए वाहनों में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है. इस बार नई गाड़ियों में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारों को खूब रास आ रही है. नवरात्र शुरू होने से शनिवार तक आरटीओ में कुल 1005 वाहन पंजीकृत हुए हैं. इनमें से 237 इलेक्ट्रिक वाहन हैं.

प्रदेश सरकार की तरफ से ईवी खरीदने पर खरीदारों को सब्सिडी मिल रही है और टैक्स से भी छूट है. उत्तर प्रदेश में 14 अक्टूबर 2022 के बाद ई-बस पर 20 लाख रुपये, ई-गुड्स कैरियर्स पर एक लाख, इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को एक लाख, दो पहिया वाहनों पर पांच हजार रुपये की सब्सिडी मिली है. सरकार इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ले रही है. फीस छूट की सुविधा 2025 तक है. इसी कारण ईवी की बिक्री का ग्राफ तेजी से चढ़ रहा है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2018 तक नॉन ईवी की बिक्री बहुत अच्छी थी, लेकिन 2019 में कोविड के बाद इन वाहनों में गिरावट हो रही है.

तीन दिन में वाहनों का पंजीकरण

फ्यूल वाहन रजिस्ट्रेशन

  • सीएनजी 16
  • डीजल 111
  • डीजल हाईब्रिड 01
  • इलेक्ट्रिक 237
  • पेट्रोल 496
  • पेट्रोल-सीएनजी 106
  • पेट्रोल-एथेनॉल 03
  • पेट्रोल हाईब्रिड 24

सितंबर तक शहर में ईवी की संख्या

  • 13457 मोटर साइकिल/स्कूटर
  • 8565 थ्री वीलर पैसेंजर
  • 1684 मोटर कार
  • 154 बस
  • 56580 ई-रिक्शा
  • 2335 ई-रिक्शा विद कार्ट
  • 549 गुड्स करियर
  • 13 मोटर कैब
  • 562 थ्री वीलर गुड्स

लखनऊ में इतने हैं फ्यूल सेंटर

  • 265 पेट्रोल व डीजल पंप
  • 41 सीएनजी स्टेशन
  • 42 इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइन्ट

पिछले पांच साल के आंकड़े

ईवी 202020212022 20232024
बस 0074400000
ईरिक्शा26186211106031265155592
गुड्स करियर00 08 0428 508
थ्री व्हीलर गुड्स 00 03 23167362
थ्री व्हीलर यात्री57 15151129154918
टू व्हीलर 955011677 4798 5802
कैब व कार161937971630

सबसे ज्यादा ई-रिक्शे : लखनऊ में ई वाहनों की कुल संख्या 83899 है. इसमें 58915 ई-रिक्शा हैं. 9127 थ्री व्हीलर हैं. टू व्हीलर की संख्या 13457 है. इसमें और तेजी आने की उम्मीद है. ईवी की बिक्री अभी भी कम होने की वजह चार्जिंग स्टेशनों की कमी है.
लखनऊ के आरटीओ संजय कुमार तिवारी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. दीपावली तक इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी. सरकार के प्रयासों का पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हनुमान सेतु से पिपरा घाट तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण शुरू, दिसंबर 2025 में काम होगा खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.