शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उपचुनाव में चार सीटें जीतने के बाद स्थिर दिख रही कांग्रेस सरकार को उन्होंने एक बार फिर अस्थिर बताया है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर से चुनाव होने की संभावना बनी है.
बुधवार को विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नए विधायकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा ने लोकसभा की चारों सीटें जीती हैं, जबकि उप चुनाव में दो सीटें पर बीजेपी को जीत मिली है. इस दौरान उन्होंने सरकार की स्थिरता पर फिर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है. ऐसे में सरकार की स्थिरता पर संशय बना हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया कि अभी हिमाचल में तीन उपचुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी इन तीनों पर अपनी जीत दर्ज करेगी. वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायकों के बारे में मुख्यमंत्री ने जो सार्वजनिक रूप से कहा है उसको लेकर विधायकों ने भी मानहानि का मामला दायर किया है. मुख्यमंत्री को आने वाले वक्त में इसका भुगतना पड़ेगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुल 68 विधानसभाओं में से 61 सीटों पर कांग्रेस पिछड़ी है. बावजूद इसके कांग्रेस में जश्न का माहौल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के तो नौ मंत्री ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लीड को नहीं बचा सके. बावजूद इसके कांग्रेस में तो जश्न चल रहा है. यही कांग्रेस की सोच का दिवालियापन है.
बता दें कि हिमाचल में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में चार सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री ने कहा था कि कांग्रेस सरकार पांच साल चलेगी और अब सरकार पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन जयराम ठाकुर इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं. उनका मानना है कि कांग्रेस सरकार अभी भी अस्थिर है. वहीं, अब बीजेपी-कांग्रेस की नजरे आगे होने वाले तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, नव निर्वाचित विधायक भी हुए शामिल
"हमने एक मांगी, जनता ने 4 सीटें झोली में डाल दी, भाजपा का सरकार बनाने का दावा हुआ फेल"