ETV Bharat / state

Video: होली से पहले बाजार गुलजार, बच्चों के लिए आई 'बाल्टी' पिचकारी - markets on Holi in Lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 8:05 AM IST

होली त्योहार के चलते राजधानी लखनऊ के बाजार गुलजार (holi festival 2024) हो चुके हैं. शहरवासी जमकर खरीददारी कर रहे हैं. आइये जानते हैं बाजार का हाल.

a
a
होली से पहले गुलजार हुए बाजार

लखनऊ : होली एक ऐसा पर्व है, जिस दिन लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर आपस में एकजुट हो जाते हैं. साल भर का यह त्योहार सभी लोग बड़े मन से मनाते हैं. बाजारों में इन दिनों रौनक छा गई है. हर कोई खरीदारी करने के लिए बाजार की ओर निकल रहा है. होली के रंगों के अलावा कार्टून पिचकारी बच्चों के लिए खरीद रहे हैं. इस बार बाजार में हर बार की तरह बहुत कुछ नया आया है. पिछले वर्ष टी-शर्ट पर लिखा हुआ ट्रेंड था. वहीं इस बार बाजार में कुर्ती भी उपलब्ध है. यह लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. अमीनाबाद बाजार में इन दिनों इस कदर भीड़ उमड़ी है कि वहां से दो पहिया व चार पहिया वाहन तो निकालना दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.

हर्बल गुलाल के साथ नई तरह की पिचकारी
हर्बल गुलाल के साथ नई तरह की पिचकारी

अमीनाबाद राजधानी लखनऊ का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है, यहां पर हर सामान के लिए अलग-अलग बाजार लोगों को मिलेगा. बच्चों के खिलौने के लिए अलग बाजार है, जहां पर सिर्फ बच्चों के ढेर सारे खिलौने मिलते हैं. अमीनाबाद के दुकान विक्रेता शेखर तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार की होली बहुत खास है, क्योंकि पिछले तीन साल बाद इस तरह का रौनक बाजार में दिखाई दे रही है. बाजार इस समय पूरी तरह से गुलजार है. हर बार की तरह इस बार भी बाजार में बहुत कुछ नया आया है और लोग उसे खरीद रहे हैं.

होली से पहले गुलजार हुए बाजार
होली से पहले गुलजार हुए बाजार



उन्होंने बताया कि बाजार में इस बार कॉर्नफ्लोर हर्बल गुलाल नया आया है, जिसे लोग काफी खरीद रहे हैं और इस हर्बल गुलाल की खास बात है कि यह पूरी तरह से भुट्टे का आटा है. जिसमें हर्बल गुलाल को मिलाकर बनाया गया है और यह किसी तरह से कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा न तो अच्छा में और न ही आंख में जाने पर. बहुत सारे लोग छोटे-छोटे बच्चे को भी होली में सिंथेटिक रंग लगा देते हैं. बच्चों को सिंथेटिक रंग बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. इस बार बाजार में भुट्टे के आटा का हर्बल रंग उपलब्ध है. यह मुंह में भी चला जाएगा तो भी कोई दिक्कत नहीं करेगा. यह त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

बाजारों में होली की टीशर्ट व कुर्ते
बाजारों में होली की टीशर्ट व कुर्ते


40 रुपये से शुरू पिचकारी : दुकानदार राकेश ने बताया कि दुकान में छोटी सी बड़ी सभी प्रकार की पिचकारी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल के मुकाबले इस बार होली बहुत ज्यादा धूमधाम से मनाई जाएगी. होली को लेकर लोगों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. लोग खरीदारी करने के लिए भी बाजार पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में 40 रुपये से पिचकारी शुरू हो जाती है और 2500 रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है. इस बार लोग खरीदारी करने के लिए भी आ रहे हैं. अच्छी बिक्री हो रही है.

खूब बिक रहे हैं मास्क
खूब बिक रहे हैं मास्क

गोमतीनगर निवासी खुशबू आर्या अमीनाबाद में होली की खरीदारी करने के लिए पहुंचीं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस बार होली बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी. हमारे गली मोहल्ले में भी बहुत ज्यादा रौनक है. जैसे पहले हम लोग सभी एकजुट होकर होली खेलते थे, एक दूसरे को रंग लगाते थे, इस बार भी इसी तरह से होली मनाएंगे. कोविड काल में सारे त्योहार फीके गए थे. लेकिन पूरे तीन साल बाद इस बार ऐसा महसूस हो रहा है कि इस बार होली बहुत ही ज्यादा अच्छी जाने वाली है और बहुत मजा आने वाला है. उन्होंने बताया कि होली की सारी तैयारियां हो चुकी हैं बस केवल खरीदारी करने के लिए अमीनाबाद बाजार आए हैं और खरीदारी के मामले में राजधानी लखनऊ के सभी मार्केट में से सबसे अच्छा मार्केट अमीनाबाद बाजार है. यहां पर सभी चीजें एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाती हैं और उनके दाम भी बहुत ज्यादा नहीं होते हैं. बच्चों के लिए कपड़े पिचकारी मिठाई सभी चीजें अमीनाबाद बाजार से ही खरीदा है.

a
a


होली की खरीदारी करने पहुंचीं नेहा अग्रवाल ने बताया कि इस बार होली बहुत अच्छी होगी. सभी तैयारियां हो गई हैं. उन्होंने बताया कि हमारे घर में गुजिया बाहर से आती है. बाकी चिप्स पापड़ होममेड ही होता है और होली के 10 दिन पहले से चिप्स पापड़ बनाना शुरू कर देते हैं और घरवालों को भी घर का बना हुआ चिप्स पापड़ अच्छा लगता है. खरीदारी करने के लिए आए हुए हैं और बच्चों के लिए पिचकारी कपड़े खरीद रहे हैं. अपने पेरेंट्स के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए आए बच्चों ने बातचीत के दौरान कहा कि इस बार होली बहुत ही धूमधाम से हो रही है तो खूब इंजॉय करेंगे. पिचकारी अपनी पसंद की खरीद रहे हैं, इससे सभी दोस्तों के साथ होली खेलेंगे.

होली के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
देश में होली की धूम है. उमंग और उत्साह के त्योहार के चारों ओर रंग बरस रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने होली पर हुडदंगियों पर अंकुश लगाने की पूरी प्लानिंग की है. जिससे माहौल बेहतर रहे. इसके चलते ही होली पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसको लेकर आगरा डीएम ने आदेश जारी किया है. जिसके तहत शहर के होली के दिन कैंटीन, होटल और रेस्टोंरेंट में शराब की बिक्री नहीं होगी. बता दें कि होली के त्योहार को लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बैठकें कर रहे हैं. जिले में मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस लोगों के साथ बैठक कर रही है. जिससे जिले में होली पर माहौल खराब न हो.



डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि, जिले में होली पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी. होली के त्योहार के लिए ये आदेश दिया गया है. क्योंकि, जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये आदेश जारी किया गया है. जिसके साथ ही जिले में थोक और फुटकर देशी और अंग्रेजी की दुकानें, सैन्य कैन्टीन, होटल, रेस्टोरेंट और बार में 25 मार्च 2024 (होली खेले जाने वाले दिवस) शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी. इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाएगा. जो भी इस आदेश को नहीं मानेगा. उसकी दुकान का लाइसेंस निरस्त करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.



जिले में चेकिंग अभियान : डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि जिले में अवैध और जहरीली शराब की बिक्री न हो. इसके लिए जिले के सभी आबकारी निरीक्षक अपने अपने क्षेत्र में एक्टिव रहेंगे. जिले में चेकिंग अभियान चलेगा. जिससे शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा सके. यदि जिले में अवैध शराब की बिक्री होने या शराब की दुकान खुलने पर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : होली पर जानिए किस रंग के इस्तेमाल से होगा फायदा और किससे नुकसान - Holi Color In VARANASI

यह भी पढ़ें : ये है 30 हजारी गुझिया, सोने जैसी चमक, स्वाद भी लाजवाब, जानिए खूबियां - Holi 2024

होली से पहले गुलजार हुए बाजार

लखनऊ : होली एक ऐसा पर्व है, जिस दिन लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर आपस में एकजुट हो जाते हैं. साल भर का यह त्योहार सभी लोग बड़े मन से मनाते हैं. बाजारों में इन दिनों रौनक छा गई है. हर कोई खरीदारी करने के लिए बाजार की ओर निकल रहा है. होली के रंगों के अलावा कार्टून पिचकारी बच्चों के लिए खरीद रहे हैं. इस बार बाजार में हर बार की तरह बहुत कुछ नया आया है. पिछले वर्ष टी-शर्ट पर लिखा हुआ ट्रेंड था. वहीं इस बार बाजार में कुर्ती भी उपलब्ध है. यह लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. अमीनाबाद बाजार में इन दिनों इस कदर भीड़ उमड़ी है कि वहां से दो पहिया व चार पहिया वाहन तो निकालना दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.

हर्बल गुलाल के साथ नई तरह की पिचकारी
हर्बल गुलाल के साथ नई तरह की पिचकारी

अमीनाबाद राजधानी लखनऊ का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है, यहां पर हर सामान के लिए अलग-अलग बाजार लोगों को मिलेगा. बच्चों के खिलौने के लिए अलग बाजार है, जहां पर सिर्फ बच्चों के ढेर सारे खिलौने मिलते हैं. अमीनाबाद के दुकान विक्रेता शेखर तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार की होली बहुत खास है, क्योंकि पिछले तीन साल बाद इस तरह का रौनक बाजार में दिखाई दे रही है. बाजार इस समय पूरी तरह से गुलजार है. हर बार की तरह इस बार भी बाजार में बहुत कुछ नया आया है और लोग उसे खरीद रहे हैं.

होली से पहले गुलजार हुए बाजार
होली से पहले गुलजार हुए बाजार



उन्होंने बताया कि बाजार में इस बार कॉर्नफ्लोर हर्बल गुलाल नया आया है, जिसे लोग काफी खरीद रहे हैं और इस हर्बल गुलाल की खास बात है कि यह पूरी तरह से भुट्टे का आटा है. जिसमें हर्बल गुलाल को मिलाकर बनाया गया है और यह किसी तरह से कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा न तो अच्छा में और न ही आंख में जाने पर. बहुत सारे लोग छोटे-छोटे बच्चे को भी होली में सिंथेटिक रंग लगा देते हैं. बच्चों को सिंथेटिक रंग बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. इस बार बाजार में भुट्टे के आटा का हर्बल रंग उपलब्ध है. यह मुंह में भी चला जाएगा तो भी कोई दिक्कत नहीं करेगा. यह त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

बाजारों में होली की टीशर्ट व कुर्ते
बाजारों में होली की टीशर्ट व कुर्ते


40 रुपये से शुरू पिचकारी : दुकानदार राकेश ने बताया कि दुकान में छोटी सी बड़ी सभी प्रकार की पिचकारी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल के मुकाबले इस बार होली बहुत ज्यादा धूमधाम से मनाई जाएगी. होली को लेकर लोगों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. लोग खरीदारी करने के लिए भी बाजार पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में 40 रुपये से पिचकारी शुरू हो जाती है और 2500 रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है. इस बार लोग खरीदारी करने के लिए भी आ रहे हैं. अच्छी बिक्री हो रही है.

खूब बिक रहे हैं मास्क
खूब बिक रहे हैं मास्क

गोमतीनगर निवासी खुशबू आर्या अमीनाबाद में होली की खरीदारी करने के लिए पहुंचीं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस बार होली बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी. हमारे गली मोहल्ले में भी बहुत ज्यादा रौनक है. जैसे पहले हम लोग सभी एकजुट होकर होली खेलते थे, एक दूसरे को रंग लगाते थे, इस बार भी इसी तरह से होली मनाएंगे. कोविड काल में सारे त्योहार फीके गए थे. लेकिन पूरे तीन साल बाद इस बार ऐसा महसूस हो रहा है कि इस बार होली बहुत ही ज्यादा अच्छी जाने वाली है और बहुत मजा आने वाला है. उन्होंने बताया कि होली की सारी तैयारियां हो चुकी हैं बस केवल खरीदारी करने के लिए अमीनाबाद बाजार आए हैं और खरीदारी के मामले में राजधानी लखनऊ के सभी मार्केट में से सबसे अच्छा मार्केट अमीनाबाद बाजार है. यहां पर सभी चीजें एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाती हैं और उनके दाम भी बहुत ज्यादा नहीं होते हैं. बच्चों के लिए कपड़े पिचकारी मिठाई सभी चीजें अमीनाबाद बाजार से ही खरीदा है.

a
a


होली की खरीदारी करने पहुंचीं नेहा अग्रवाल ने बताया कि इस बार होली बहुत अच्छी होगी. सभी तैयारियां हो गई हैं. उन्होंने बताया कि हमारे घर में गुजिया बाहर से आती है. बाकी चिप्स पापड़ होममेड ही होता है और होली के 10 दिन पहले से चिप्स पापड़ बनाना शुरू कर देते हैं और घरवालों को भी घर का बना हुआ चिप्स पापड़ अच्छा लगता है. खरीदारी करने के लिए आए हुए हैं और बच्चों के लिए पिचकारी कपड़े खरीद रहे हैं. अपने पेरेंट्स के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए आए बच्चों ने बातचीत के दौरान कहा कि इस बार होली बहुत ही धूमधाम से हो रही है तो खूब इंजॉय करेंगे. पिचकारी अपनी पसंद की खरीद रहे हैं, इससे सभी दोस्तों के साथ होली खेलेंगे.

होली के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
देश में होली की धूम है. उमंग और उत्साह के त्योहार के चारों ओर रंग बरस रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने होली पर हुडदंगियों पर अंकुश लगाने की पूरी प्लानिंग की है. जिससे माहौल बेहतर रहे. इसके चलते ही होली पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसको लेकर आगरा डीएम ने आदेश जारी किया है. जिसके तहत शहर के होली के दिन कैंटीन, होटल और रेस्टोंरेंट में शराब की बिक्री नहीं होगी. बता दें कि होली के त्योहार को लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बैठकें कर रहे हैं. जिले में मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस लोगों के साथ बैठक कर रही है. जिससे जिले में होली पर माहौल खराब न हो.



डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि, जिले में होली पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी. होली के त्योहार के लिए ये आदेश दिया गया है. क्योंकि, जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये आदेश जारी किया गया है. जिसके साथ ही जिले में थोक और फुटकर देशी और अंग्रेजी की दुकानें, सैन्य कैन्टीन, होटल, रेस्टोरेंट और बार में 25 मार्च 2024 (होली खेले जाने वाले दिवस) शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी. इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाएगा. जो भी इस आदेश को नहीं मानेगा. उसकी दुकान का लाइसेंस निरस्त करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.



जिले में चेकिंग अभियान : डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि जिले में अवैध और जहरीली शराब की बिक्री न हो. इसके लिए जिले के सभी आबकारी निरीक्षक अपने अपने क्षेत्र में एक्टिव रहेंगे. जिले में चेकिंग अभियान चलेगा. जिससे शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा सके. यदि जिले में अवैध शराब की बिक्री होने या शराब की दुकान खुलने पर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : होली पर जानिए किस रंग के इस्तेमाल से होगा फायदा और किससे नुकसान - Holi Color In VARANASI

यह भी पढ़ें : ये है 30 हजारी गुझिया, सोने जैसी चमक, स्वाद भी लाजवाब, जानिए खूबियां - Holi 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.