दुमकाः जरमुंडी प्रखंड के बनवारा पंचायत भवन में अज्ञात चोरों ने मंगलवार देर रात पंचायत भवन का ताला तोड़ कर लाखों की सरकारी संपत्ति और कागजातों की चोरी कर ली. पंचायत सचिव अनुपमा कुमारी ने अज्ञात लोगों पर सरकारी संपत्ति चोरी का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जरमुंडी थाना पुलिस जांच में जुटी है.
पंचायत भवन में चोरी
दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड स्थित बनवारा पंचायत भवन में चोरी हो गई है. चोरों ने ताला तोड़कर कई सरकारी सामानों की कि चोरी कर ली. है. चोरी की खबर मिलने पर जरमुंडी थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की. बता दें कि जांच करने पहुंचे जरमुंडी थाना पुलिस के पदाधिकारी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव अपना रिकॉर्ड चेक कर रही हैं. पूरी जानकारी देने के बाद ही इस पर कुछ बोला जा सकता है. अभी हम लोग गहनता पूर्वक जांच कर रहे हैं.
इस मामले को लेकर बनवारा पंचायत सचिव अनुपमा कुमारी ने बताया कि रोजाना की तरह नियत समय पर पंचायत भवन पहुंची तो देखा कि मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. इसकी लिखित शिकायत जरमुंडी थाना को दी हूं. वो जांच कर रहे हैं. हम भी सभी सरकारी सामानों का मिलान कर रहे हैं. क्या-क्या गायब है, उसके बाद ही सही बता पाएंगे. बता दें कि आए दिन जरमुंडी थाना क्षेत्र के विद्यालयों और पंचायत भवनों में चोरी की घटना घट रही है, लेकिन आज तक जरमुंडी पुलिस एक भी घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ेंः
YouTube पर सीखा बाइक चोरी करने का तरीका, फिर छात्रों ने बना लिया अपना गैंग!
धनबाद में वकील के घर चोरी, स्कूटी समेत लाखों की संपत्ति ले गए चोर