ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में चोरों के हौसले बुलंद! अलसुबह 4 दुकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी कर हुए फरार

भीलवाड़ा के मुख्य बाजार में चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया. बदमाशों ने लाखों रुपए की चोरी की है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

भीलवाड़ा में चोरों
भीलवाड़ा में चोरों
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 5:46 PM IST

भीलवाड़ा में चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिला मुख्यालय पर सोमवार अलसुबह चोरों ने मुख्य बाजार में चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इससे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. वहीं, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शाहपुरा थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि कस्बे के बालाजी की छतरी से लेकर सदर बाजार तक चार दुकानों में चोरी की घटना हुई है. आज सुबह 4 बजे बाद अज्ञात चोरों ने ताले और शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. घटना के समय मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को देखकर चोर फरार हो गए. व्यापारियों ने रिपोर्ट दी है, जिसपर मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. शटर तोड़कर दुकान से चुरा ले गए 50 लाख के 400 मोबाइल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इन दुकानों में की चोरी : दुकानदार राजकुमार अग्रवाल ने दावा किया कि उसकी दुकान से एक लाख से अधिक की नकदी और सामान चोरी हुआ है. यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है. इसी प्रकार बाजार में एक ज्वेलर की दुकान से चोर 800 ग्राम चांदी के आभूषण, कपड़े की दुकान से 5000 की नकदी सहित कुछ कपड़े चुरा ले गए. एक किराणा दुकान का शटर तोड़ दिया. इस दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को देखकर क्षतिग्रस्त शटर छोड़कर चोर फरार हो गए. इसके बाद सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची.

व्यापारियों ने पुलिस पर लगाये लापरवाही के आरोप : घटना के बाद शाहपुरा व्यापारिक संगठन ने शाहपुरा पुलिस पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूर्व में शहर व जिले में बढ़ती चोरियों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. पुलिस की गस्त व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने के कारण आज वारदात को अंजाम दिया है.

भीलवाड़ा में चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिला मुख्यालय पर सोमवार अलसुबह चोरों ने मुख्य बाजार में चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इससे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. वहीं, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शाहपुरा थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि कस्बे के बालाजी की छतरी से लेकर सदर बाजार तक चार दुकानों में चोरी की घटना हुई है. आज सुबह 4 बजे बाद अज्ञात चोरों ने ताले और शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. घटना के समय मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को देखकर चोर फरार हो गए. व्यापारियों ने रिपोर्ट दी है, जिसपर मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. शटर तोड़कर दुकान से चुरा ले गए 50 लाख के 400 मोबाइल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इन दुकानों में की चोरी : दुकानदार राजकुमार अग्रवाल ने दावा किया कि उसकी दुकान से एक लाख से अधिक की नकदी और सामान चोरी हुआ है. यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है. इसी प्रकार बाजार में एक ज्वेलर की दुकान से चोर 800 ग्राम चांदी के आभूषण, कपड़े की दुकान से 5000 की नकदी सहित कुछ कपड़े चुरा ले गए. एक किराणा दुकान का शटर तोड़ दिया. इस दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को देखकर क्षतिग्रस्त शटर छोड़कर चोर फरार हो गए. इसके बाद सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची.

व्यापारियों ने पुलिस पर लगाये लापरवाही के आरोप : घटना के बाद शाहपुरा व्यापारिक संगठन ने शाहपुरा पुलिस पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूर्व में शहर व जिले में बढ़ती चोरियों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. पुलिस की गस्त व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने के कारण आज वारदात को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.