ETV Bharat / state

नाकाबंदी के दौरान 39 जिंदा पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार - ANIMAL SMUGGLERS ARRESTED

धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई. नाकाबंदी के दौरान 39 जिंदा पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार.

Animal Smugglers Arrested
दो तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 6:48 PM IST

धौलपुर: सदर थाना पुलिस ने शनिवार को सदर चौराहे के पास कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है, जिसके अंदर से 39 जिंदा पशुओं को मुक्त कराया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश से पशुओं को भरकर आरोपी उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे.

सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस को मुखबिर से इनपुट प्राप्त हुआ कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की तरफ से पशु तस्कर ट्रक गाड़ी में जिंदा पशुओं को भरकर जिले की सीमा में होकर निकल रहे हैं.

पढ़ें : धौलपुर में पशुओं से भरे दो ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार - ACTION AGAINST CATTLE SMUGGLING

इस सूचना के आधार पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर चौराहे पर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक गाड़ी को रुकवा लिया, जिसके अंदर 39 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. मौके से पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त कर लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर राजू पुत्र साबू निवासी कागरोल जिला आगरा एवं इमरान पुत्र वकील निवासी कागरोल जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से पशुओं की खरीद-फरोख्त कर उत्तर प्रदेश तस्करी कर ले जा रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

धौलपुर: सदर थाना पुलिस ने शनिवार को सदर चौराहे के पास कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है, जिसके अंदर से 39 जिंदा पशुओं को मुक्त कराया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश से पशुओं को भरकर आरोपी उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे.

सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस को मुखबिर से इनपुट प्राप्त हुआ कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की तरफ से पशु तस्कर ट्रक गाड़ी में जिंदा पशुओं को भरकर जिले की सीमा में होकर निकल रहे हैं.

पढ़ें : धौलपुर में पशुओं से भरे दो ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार - ACTION AGAINST CATTLE SMUGGLING

इस सूचना के आधार पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर चौराहे पर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक गाड़ी को रुकवा लिया, जिसके अंदर 39 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. मौके से पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त कर लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर राजू पुत्र साबू निवासी कागरोल जिला आगरा एवं इमरान पुत्र वकील निवासी कागरोल जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से पशुओं की खरीद-फरोख्त कर उत्तर प्रदेश तस्करी कर ले जा रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.