ETV Bharat / state

बहरोड में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, लाखों का बैटरी, इनवर्टर लेकर हुए फरार - Theft from Electronic Shop

बहरोड के नीमराना में चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाया है. चोरों ने दुकान से लाखों के सामान पार कर लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बहरोड में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी
बहरोड में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 11:08 AM IST

बहरोड. नीमराना के शाहजहांपुर कस्बे में मंगलवार की रात को चोर इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लाखों रुपए की बैटरी और इनवर्टर चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब दुकान मालिक को पता चला तो उसके होश उड़ गए. मामले की सूचना शाहजहांपुर पुलिस को दी गई. दुकान मालिक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया कि कस्बे में बुधवार सुबह चोरी की सूचना मिली है. मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली गई. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि चोरों के बारे में पता चल सके. वहीं, दुकानदार ने बताया कि वो मंगलवार शाम को दुकान बंदकर अपने घर चला गया था. सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने चोरी होने की सूचना दी, जिसके बाद में मौके पर पहुंचा. उनके अनुसार चोरों ने 25 बड़ी बैटरी, 5 छोटी बैटरी और 10 इनवर्टर चोरी कर लिए हैं, जिससे करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

पढे़ं. व्यवसायी के घर हुई चोरी का खुलासा, चोरों ने ऐसे उड़ाया था करोडों का माल

पुलिस गस्त पर उठे सवाल : कस्बे में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस की गस्त पर दुकानदारों ने सवाल खड़े किए हैं. दुकानदारों ने कहा कि एक तो मंदी का दौर है उल्टा चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जबकि पुलिस थाना 400 मीटर दूर है. दुकान मालिक की ओर से पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दे दी गई है. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है. मामले में जांच की जा रही है.

बहरोड. नीमराना के शाहजहांपुर कस्बे में मंगलवार की रात को चोर इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लाखों रुपए की बैटरी और इनवर्टर चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब दुकान मालिक को पता चला तो उसके होश उड़ गए. मामले की सूचना शाहजहांपुर पुलिस को दी गई. दुकान मालिक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया कि कस्बे में बुधवार सुबह चोरी की सूचना मिली है. मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली गई. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि चोरों के बारे में पता चल सके. वहीं, दुकानदार ने बताया कि वो मंगलवार शाम को दुकान बंदकर अपने घर चला गया था. सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने चोरी होने की सूचना दी, जिसके बाद में मौके पर पहुंचा. उनके अनुसार चोरों ने 25 बड़ी बैटरी, 5 छोटी बैटरी और 10 इनवर्टर चोरी कर लिए हैं, जिससे करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

पढे़ं. व्यवसायी के घर हुई चोरी का खुलासा, चोरों ने ऐसे उड़ाया था करोडों का माल

पुलिस गस्त पर उठे सवाल : कस्बे में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस की गस्त पर दुकानदारों ने सवाल खड़े किए हैं. दुकानदारों ने कहा कि एक तो मंदी का दौर है उल्टा चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जबकि पुलिस थाना 400 मीटर दूर है. दुकान मालिक की ओर से पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दे दी गई है. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है. मामले में जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.