ETV Bharat / state

समस्तीपुर में गैस सिलेंडर पर चोरों की नजर, 3 सप्ताह के अंदर रोसड़ा में करीब 400 सिलेंडर चोरी - Cylinder Theft In Rosera - CYLINDER THEFT IN ROSERA

Cylinder Theft In Samastipur: समस्तीपुर के रोसड़ा में एक के बाद कई गैस सिलेंडर गोदामों से सैंकड़ो गैस सिलेंडर की चोरी की वारदात सामने आई है. गैस सिलेंडर चोरी से जुड़े आंकड़ो को देखे तो, बीते तीन सप्ताह के अंदर इस थानाक्षेत्र के अलग-अलग जगहों से करीब 400 से अधिक गैस सिलेंडर चोरी हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Cylinder theft in Samastipur
समस्तीपुर में सिलेंडर चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 7:48 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में रसोई गैस सिलेंडर पर चोरों की नजर है. दरअसल बीते कुछ सप्ताह में रोसड़ा थानाक्षेत्र के कई इलाकों से एक के बाद एक रसोई गैस सिलेंडर गोदाम में चोरी की वारदात सामने आ रही. ताजा मामला देवनपुर चौक स्थित एक एलपीजी गैस गोदाम का है, जहां बीते दिनों चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ 69 रिफिल और 147 खाली सिलेंडर लेकर चंपत हो गए. इस चोरी की वारदात से पहले भी इस क्षेत्र के सोनूपुर स्थित इंडियन गैस गोदाम से भी बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर की चोरी हो चुकी है.

कई गोदमों से सिलेंडर की चोरी: सोनूपुर स्थित इंडियन गैस गोदाम से चोरों ने करीब 70 रिफिल गैस सिलेंडर की चोरी की है. यही नहीं बीते गुरुवार को मिर्जापुर स्थित एक गैस गोदाम से चोरों ने 60 से अधिक रिफिल गैस सिलेंडर पर हाथ साफ कर लिया. बहरहाल लगातार हो रही इस चोरी की वारदात से अब लोग दहशत में है. वहीं खास बात यह है की चोरी की यह तीनों घटना रोसड़ा-शिवाजीनगर मुख्य सड़क रूट पर स्थित गोदमों पर हुयी है.

चोरों की तलाश में पुलिस: बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर की चोरी के इस वारदात के बाद पुलिस तफ्तीश जांट में जुट गई है. हालांकि एक के बाद एक हो रही यह चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि "एक तरफ जहां इस क्षेत्र में पुलिस की गस्ती बढ़ाई गई है, वंही इस गैस सिलेंडर चोर की तलाश भी लगातार की जा रही है."

पढ़ें-समस्तीपुर में चोरी के सोना की खरीद बिक्री करने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस ने दुकानदार को भी दबोचा

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में रसोई गैस सिलेंडर पर चोरों की नजर है. दरअसल बीते कुछ सप्ताह में रोसड़ा थानाक्षेत्र के कई इलाकों से एक के बाद एक रसोई गैस सिलेंडर गोदाम में चोरी की वारदात सामने आ रही. ताजा मामला देवनपुर चौक स्थित एक एलपीजी गैस गोदाम का है, जहां बीते दिनों चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ 69 रिफिल और 147 खाली सिलेंडर लेकर चंपत हो गए. इस चोरी की वारदात से पहले भी इस क्षेत्र के सोनूपुर स्थित इंडियन गैस गोदाम से भी बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर की चोरी हो चुकी है.

कई गोदमों से सिलेंडर की चोरी: सोनूपुर स्थित इंडियन गैस गोदाम से चोरों ने करीब 70 रिफिल गैस सिलेंडर की चोरी की है. यही नहीं बीते गुरुवार को मिर्जापुर स्थित एक गैस गोदाम से चोरों ने 60 से अधिक रिफिल गैस सिलेंडर पर हाथ साफ कर लिया. बहरहाल लगातार हो रही इस चोरी की वारदात से अब लोग दहशत में है. वहीं खास बात यह है की चोरी की यह तीनों घटना रोसड़ा-शिवाजीनगर मुख्य सड़क रूट पर स्थित गोदमों पर हुयी है.

चोरों की तलाश में पुलिस: बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर की चोरी के इस वारदात के बाद पुलिस तफ्तीश जांट में जुट गई है. हालांकि एक के बाद एक हो रही यह चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि "एक तरफ जहां इस क्षेत्र में पुलिस की गस्ती बढ़ाई गई है, वंही इस गैस सिलेंडर चोर की तलाश भी लगातार की जा रही है."

पढ़ें-समस्तीपुर में चोरी के सोना की खरीद बिक्री करने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस ने दुकानदार को भी दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.