समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में रसोई गैस सिलेंडर पर चोरों की नजर है. दरअसल बीते कुछ सप्ताह में रोसड़ा थानाक्षेत्र के कई इलाकों से एक के बाद एक रसोई गैस सिलेंडर गोदाम में चोरी की वारदात सामने आ रही. ताजा मामला देवनपुर चौक स्थित एक एलपीजी गैस गोदाम का है, जहां बीते दिनों चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ 69 रिफिल और 147 खाली सिलेंडर लेकर चंपत हो गए. इस चोरी की वारदात से पहले भी इस क्षेत्र के सोनूपुर स्थित इंडियन गैस गोदाम से भी बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर की चोरी हो चुकी है.
कई गोदमों से सिलेंडर की चोरी: सोनूपुर स्थित इंडियन गैस गोदाम से चोरों ने करीब 70 रिफिल गैस सिलेंडर की चोरी की है. यही नहीं बीते गुरुवार को मिर्जापुर स्थित एक गैस गोदाम से चोरों ने 60 से अधिक रिफिल गैस सिलेंडर पर हाथ साफ कर लिया. बहरहाल लगातार हो रही इस चोरी की वारदात से अब लोग दहशत में है. वहीं खास बात यह है की चोरी की यह तीनों घटना रोसड़ा-शिवाजीनगर मुख्य सड़क रूट पर स्थित गोदमों पर हुयी है.
चोरों की तलाश में पुलिस: बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर की चोरी के इस वारदात के बाद पुलिस तफ्तीश जांट में जुट गई है. हालांकि एक के बाद एक हो रही यह चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि "एक तरफ जहां इस क्षेत्र में पुलिस की गस्ती बढ़ाई गई है, वंही इस गैस सिलेंडर चोर की तलाश भी लगातार की जा रही है."
पढ़ें-समस्तीपुर में चोरी के सोना की खरीद बिक्री करने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस ने दुकानदार को भी दबोचा