नागौर. जिले के मेड़ता क्षेत्र के कुरड़ाया कस्बे के दो सरकारी स्कूलों में बड़ी चोरी हो गई. चोरों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले 4-5 साल में भामाशाहों की ओर से दी गई सुविधाओं को भी नहीं छोड़ा. चोरों ने स्कूल से इंवर्टर-बैट्री, पंखें, कैमरे, एलईडी, प्रार्थना के लिए लगा साउंड सिस्टम, स्पोर्ट्स सामग्री सहित अन्य सभी प्रकार के सामान चुरा लिए. इसी तरह राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय से भी बैट्री, होम थिएटर सहित अन्य सामान चोरी हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
कुरड़ाया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास पारीक ने बताया कि 4 मई को जब हम स्कूल पहुंचे, तो देखा कि स्कूल के अलग-अलग कमरों के ताले टूटे हुए थे. कमरों से सारा सामान गायब था. मामले की सूचना मिलने पर जसनगर चौकी प्रभारी भोपाल सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करते हुए मामले की जांच शुरू की. स्कूल स्टॉफ ने बताया कि पिछले 4-5 सालों में भामाशाहों और स्कूल विकास से जो भी सामान स्टूडेंट्स की सुविधाओं के लिए खरीदा था, वो सब चोरी हो गया.
पढ़ें: Alwar Theft News - अलवर में शिक्षा के मंदिर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
प्रधानाचार्य की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के ऑफिस में रखा इंवर्टर और बैट्री चोरी हो गई. साथ ही पानी की मोटर, प्रार्थना के लिए लगा होम थियेटर साउंड सिस्टम, एक चूल्हा, चार पंखें, एक प्रोजेक्टर सेट, बेव कैमरा, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, वाईफाई डोंगल, एलईडी, दरियां, स्पोर्ट्स सामग्री व अन्य सामान चोरी हो गया. इसी तरह राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय से भी एक बैट्री और प्रार्थना के लिए लगा होम थिएटर चोरी हो गया. चौकी इंचार्ज भोपाल सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हैं. स्कूल प्रधानाचार्य की तरफ से रिपोर्ट दी गई और मौका मुआयना किया है.