मंडी: शहर के कॉलेज रोड थनेहड़ा मोहल्ला स्थित नीलकंठ मंदिर में दिन दहाड़े चोरी की घटना का मामला सामने आया है. चोर मंदिर के दानपात्र से नकदी लेकर फरार हो गए.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर कमेटी ने शहरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्धों को तलाश करने के लिए जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मंदिर में शाम के समय जब मंदिर पुजारी व अन्य लोग पूजा करने के लिए गए तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी है और दानपात्र भी तोड़ा गया है.
इस पर मंदिर कमेटी के सदस्यों को सूचित किया गया और जब मंदिर के अंदर व बाहर लगी सीसीवीटी फुटेज को देखा गया तो पाया कि दोपहर बाद एक प्रवासी महिला व पुरुष मंदिर में आए थे. काफी देर तक आसपास की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान महिला बाहर पहरा दे रही थी और पुरुष हाथ में लोहे की रॉड लेकर मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर पूजा के लिए रखे गए सामान की अलमारी को तोड़ता है व उसमें से सामान को निकालने का प्रयास करता है. इसके अलावा चोर ने दानपात्र से भी नकदी चुरा ली.
मंदिर कमेटी की ओर से दीपक गुलेरिया व चंदन कटोच ने बताया कि चोरों ने नकदी व सामान पर हाथ साफ कर लिया. उन्होंने इस बारे में शहरी पुलिस चौकी को सूचित कर दिया है. पुलिस की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में लिया. इस बारे में एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि घटना को लेकर शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की रैली में गई बस हादसे का शिकार, 100 फीट गहरी खाई में गिरी