ETV Bharat / state

पहले गार्ड को बंधक बनाया, फिर लूट ली दुकान - Liquor Shop Loot in Ramgarh - LIQUOR SHOP LOOT IN RAMGARH

Liquor Shop Loot. रामगढ़ जिले में चोरों ने एक विदेशी शराब दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने पहले दुकान में तैनात गार्ड को कब्जे में लिया और फिर वारदात को अंजाम दिया.

foreign-liquor-shop-theft-forest-guard-taken-hostage-then-shop-looted-ramgarh
विदेशी शराब दुकान चोरी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 7:09 PM IST

रामगढ़: जिले के छत्तरमांडू स्थित विदेशी शराब दुकान को 7 से 8 की संख्या में आए चोरों ने लूट लिया. चोरों ने पहले दुकान के बाहर तैनात गार्ड व दुकान से सटे होटल के चबूतरे पर सो रहे मिस्त्री को पिस्टल की नोक पर अपने कब्जे में लिया. फिर दोनों को लेकर दुकान से करीब सौ मीटर दूर खेत में ले गए और वहां पिस्तौल दिखाकर चुपचाप बैठने को कहा. दोनों को करीब 1 घंटे के बाद छोड़ दिया. गार्ड और मिस्त्री दोनों अलग-अलग रास्ते से अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए.

सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है. दुकान में पूरा सामान बिखरा हुआ है. रुपए वाला गल्ला टूटा हुआ है. इसकी जानकारी दुकान प्रभारी मनोज सिंह को दी गई. दुकान प्रभारी वहां पहुंचे और रामगढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर गए थे. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विदेशी शराब दुकान को चोरों ने लूटा (ईटीवी भारत)

होटल के मिस्त्री जगबंधु बेदिया ने बताया कि हम दोनों को 7 से 8 की संख्या में मुंह बांधकर आए चोरों ने अपने कब्जे में लिया और दूर खेत में ले गए. वहां हथियार दिखाकर हम लोगों को बैठा दिया और हल्ला करने से मना किया. करीब 1 घंटे के बाद हम दोनों को छोड़ दिया. हम दोनों अलग-अलग रास्ते से अपनी जान बचाकर भाग गए. सुबह जब यहां पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है सामान बिखरा हुआ है चोरों के पास हथियार भी था.

दुकान प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने थाना में दिए गए आवदेन में लिखा है कि मैं विगत दो वर्षों से उपरोक्त दुकान में काम कर रहा हूं, मेरे अलावे दो सेल्समैन भी हैं. सभी दो वर्षों से साथ काम कर रहे हैं. सुबह करीब 6 बजे फोन के माध्यम से मेरे दुकान के सेल्समैन गुलाब चौधरी के द्वारा सूचना दिया गया कि दुकान में चोरी हो गया है. दुकान का दोनों सटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर का ग्रिल का भी दोनों ताला टूटा हुआ है. दुकान वर्तमान में सरकारी निगरानी में चल रही है, जहां पर रात्रि सुरक्षा प्रहरी की जिम्मेवारी है.

उत्पाद विभाग से आये अधिकारी और रामगढ़ थाना से आये गस्तीदल की मौजूदगी में दुकान के अंदर गया तो देखा कि सामान बिखरा हुआ है. गल्ला टूटा हुआ है और कुछ शराब की बोतले पेटी में नहीं हैं. जब दुकान का मिलान किया तो पाया कि अंग्रेजी शराब 7160 रूपए का और नगद कैश काउंटर से 30250 रूपए कुल 37,410 रूपए अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी की गई है.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में फिर एटीएम काटकर कैश ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच - ATM Loot in Ramgarh

अपने थाना में खुद को असुरक्षित मसहूस कर रहे शहर के रक्षक! जानें, क्या है पूरा माजरा - Ramgarh SP

रामगढ़ में लूटः अपराधियों ने पिता-पुत्री से छीना पैसों से भरा बैग - Incident of loot

रामगढ़: जिले के छत्तरमांडू स्थित विदेशी शराब दुकान को 7 से 8 की संख्या में आए चोरों ने लूट लिया. चोरों ने पहले दुकान के बाहर तैनात गार्ड व दुकान से सटे होटल के चबूतरे पर सो रहे मिस्त्री को पिस्टल की नोक पर अपने कब्जे में लिया. फिर दोनों को लेकर दुकान से करीब सौ मीटर दूर खेत में ले गए और वहां पिस्तौल दिखाकर चुपचाप बैठने को कहा. दोनों को करीब 1 घंटे के बाद छोड़ दिया. गार्ड और मिस्त्री दोनों अलग-अलग रास्ते से अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए.

सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है. दुकान में पूरा सामान बिखरा हुआ है. रुपए वाला गल्ला टूटा हुआ है. इसकी जानकारी दुकान प्रभारी मनोज सिंह को दी गई. दुकान प्रभारी वहां पहुंचे और रामगढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर गए थे. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विदेशी शराब दुकान को चोरों ने लूटा (ईटीवी भारत)

होटल के मिस्त्री जगबंधु बेदिया ने बताया कि हम दोनों को 7 से 8 की संख्या में मुंह बांधकर आए चोरों ने अपने कब्जे में लिया और दूर खेत में ले गए. वहां हथियार दिखाकर हम लोगों को बैठा दिया और हल्ला करने से मना किया. करीब 1 घंटे के बाद हम दोनों को छोड़ दिया. हम दोनों अलग-अलग रास्ते से अपनी जान बचाकर भाग गए. सुबह जब यहां पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है सामान बिखरा हुआ है चोरों के पास हथियार भी था.

दुकान प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने थाना में दिए गए आवदेन में लिखा है कि मैं विगत दो वर्षों से उपरोक्त दुकान में काम कर रहा हूं, मेरे अलावे दो सेल्समैन भी हैं. सभी दो वर्षों से साथ काम कर रहे हैं. सुबह करीब 6 बजे फोन के माध्यम से मेरे दुकान के सेल्समैन गुलाब चौधरी के द्वारा सूचना दिया गया कि दुकान में चोरी हो गया है. दुकान का दोनों सटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर का ग्रिल का भी दोनों ताला टूटा हुआ है. दुकान वर्तमान में सरकारी निगरानी में चल रही है, जहां पर रात्रि सुरक्षा प्रहरी की जिम्मेवारी है.

उत्पाद विभाग से आये अधिकारी और रामगढ़ थाना से आये गस्तीदल की मौजूदगी में दुकान के अंदर गया तो देखा कि सामान बिखरा हुआ है. गल्ला टूटा हुआ है और कुछ शराब की बोतले पेटी में नहीं हैं. जब दुकान का मिलान किया तो पाया कि अंग्रेजी शराब 7160 रूपए का और नगद कैश काउंटर से 30250 रूपए कुल 37,410 रूपए अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी की गई है.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में फिर एटीएम काटकर कैश ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच - ATM Loot in Ramgarh

अपने थाना में खुद को असुरक्षित मसहूस कर रहे शहर के रक्षक! जानें, क्या है पूरा माजरा - Ramgarh SP

रामगढ़ में लूटः अपराधियों ने पिता-पुत्री से छीना पैसों से भरा बैग - Incident of loot

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.