करनाल: शादी समारोह में दो चोर लाखों के गहने, शगुन के लिफाफे और नकदी से भरे बैग पर हाथ साफ कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही शादी कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चोरी के बाद फरार होते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों चोर रेकी करते भी नजर आए. मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया.
शादी समारोह में दुल्हन के लाखों के गहने चोरी: दुल्हन के भाई ने बताया कि उनकी माता के पास एक थैले में गहनों से भरा बैग था. जिसमें लड़के वालों की तरफ से दिए गए दुल्हन का 10 तोले सोना, चांदी के गहनों समेत शगुन के लिफाफे और कुछ नकदी भी थी. जब सभी लोग फोटो खींचाने और फेरों की तैयारी में में व्यस्त थे, तभी चोर गहनों और नकदी से भरा बैग उठाकर ले गए.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात: चोरों के जाते हुए कि फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुल्हन के भाई ने लॉन संचालकों पर आरोप लगाए कि इतने बड़े लॉन के अंदर मात्र चार ही कैमरे लगाए गए हैं, जो ना काफी है. अगर और ज्यादा कैमरे होते, तो घटना की और भी जानकारियां जुटाई जा सकती थी.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी: सीआईए टीम से जांच अधिकारी ने बताया कि चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा. उन्हें बताया कि पीड़ित परिजनों द्वारा 10 तोले सोना चांदी व नगदी की चोरी होने की शिकायत दी गई है. जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, ऐसे रची साजिश