ETV Bharat / state

नॉटी चोर! गहने और पैसे तो चुराए ही साथ में फ्रिज में रखा दही भी खा गए - Hamirpur Mein Chori

Hamirpur Theft News: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर गहने, सामान और पैसे तो चुराए ही साथ में फ्रिज में रखा दही भी खा गए. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरा मामला...

theft in hamirpur
घर में बिखरा पड़ा सामान.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 5:21 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की भरमोटी पंचायत में कपिल बस्सी के घर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के गहने व नकदी चुरा ली. घटना के समय घर पर कोई भी नहीं था. जानकारी के अनुसार बस्सी परिवार अपने रिश्तेदारों के घर गए थे. इस घटना की सूचना जब बस्सी के पड़ोसी उनके घर आए और दरवाजे खुले देखकर उन्होंने परिजनों को सूचना दी.

theft in hamirpur
मामले की जांच करने के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी.

सोना, चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ

कपिल बस्सी ने बताया कि सुबह उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के घर आए थे, जबकि उनकी धर्मपत्नी दोपहर के समय अपने मायके आ गई थी और रात को बस्सी भी अपने ससुराल पहुंच गए थे. उनके एक पड़ोसी जब घर आए तो उन्हें बंद जाली के दरवाजे से अंदर बिखरा हुआ सामान दिखाई दिया. जब वह अंदर गए तो अलमारी तथा बेड बॉक्स का सामान भी बिखरा हुआ था. बस्सी ने बताया कि करीब 8 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी के गहने व बर्तन सहित करीब 30,000 रुपए की नकदी घर से गायब है.

theft in hamirpur
घर में बिखरा पड़ा सामान.

'चोर फ्रिज से दही निकाल कर खा गए'

सूचना मिलने पर घर पहुंचे कपिल बस्सी ने बताया कि एक कमरे को छोड़कर सभी कमरों का सामान बाहर बिखरा पड़ा था. इतना ही नहीं चोरों ने फ्रिज से दही निकाल कर भी खाया है. मौके पर पहुंचे डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई है. एसएचओ बीआर शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें- उठ जा भाई! बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में ही दरवाजा बंद कर सो गया व्यक्ति, उठाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की भरमोटी पंचायत में कपिल बस्सी के घर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के गहने व नकदी चुरा ली. घटना के समय घर पर कोई भी नहीं था. जानकारी के अनुसार बस्सी परिवार अपने रिश्तेदारों के घर गए थे. इस घटना की सूचना जब बस्सी के पड़ोसी उनके घर आए और दरवाजे खुले देखकर उन्होंने परिजनों को सूचना दी.

theft in hamirpur
मामले की जांच करने के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी.

सोना, चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ

कपिल बस्सी ने बताया कि सुबह उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के घर आए थे, जबकि उनकी धर्मपत्नी दोपहर के समय अपने मायके आ गई थी और रात को बस्सी भी अपने ससुराल पहुंच गए थे. उनके एक पड़ोसी जब घर आए तो उन्हें बंद जाली के दरवाजे से अंदर बिखरा हुआ सामान दिखाई दिया. जब वह अंदर गए तो अलमारी तथा बेड बॉक्स का सामान भी बिखरा हुआ था. बस्सी ने बताया कि करीब 8 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी के गहने व बर्तन सहित करीब 30,000 रुपए की नकदी घर से गायब है.

theft in hamirpur
घर में बिखरा पड़ा सामान.

'चोर फ्रिज से दही निकाल कर खा गए'

सूचना मिलने पर घर पहुंचे कपिल बस्सी ने बताया कि एक कमरे को छोड़कर सभी कमरों का सामान बाहर बिखरा पड़ा था. इतना ही नहीं चोरों ने फ्रिज से दही निकाल कर भी खाया है. मौके पर पहुंचे डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई है. एसएचओ बीआर शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें- उठ जा भाई! बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में ही दरवाजा बंद कर सो गया व्यक्ति, उठाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.