ETV Bharat / state

डूंगरपुर में पुलिस चौकी के सामने मंदिर में चोरी, चांदी का छत्र, कड़ा और चरण पादुकाएं समेत कई चीजें गायब - THEFT IN HANUMAN TEMPLE

डूंगरपुर जिले के कनबा गांव में स्थित हनुमान मंदिर में रविवार रात को चोरी की बड़ी वारदात हुई है. चोर मंदिर के दरवाजे तोड़कर भगवान के चांदी के कई गहने चुरा ले गए. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

THEFT IN HANUMAN TEMPLE
डूंगरपुर में मंदिर में चोरी (ETV bharat dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 3:13 PM IST

डूंगरपुर में मंदिर में चोरी (ETV bharat dungarpur)

डूंगरपुर: जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा पुलिस चौकी के ठीक सामने 100 फीट दूर पर स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. चोर मंदिर के दरवाजे तोड़कर चांदी के छत्र, कड़े, चरण पादुका समेत कई चीजें चुरा कर ले गए. वारदात के बाद लोगों ने आक्रोश जताया. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

पुजारी मगनलाल पुत्र गंगाराम गर्ग निवासी कनबा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शनिवार रात करीब 8.15 बजे मंदिर के दरवाजे बंद कर वो घर गए थे. आधी रात करीब 1 बजे उठकर मंदिर की तरफ उन्होंने नजर दौड़ाई तब तक तो सबकुछ सही सलामत था, लेकिन रविवार सुबह वो मंदिर में आए तो मैन गेट समेत साइड की कुंडिया टूटी हुईं थीं. मंदिर में जाकर देखा तो भगवान हनुमानजी के चांदी का छत्र, पैरों के चांदी के कड़े, चांदी की 2 घड़ी, बाएं हाथ में पहनाया हुआ चांदी का कड़ा, चांदी की बड़ी छढ़ी, चांदी के छोटे हनुमानजी की मूर्ति, चांदी की चरण पादुकाएं, चांदी का गिलास और चम्मच सेट गायब मिले.

इसे भी पढ़ें : सरमथुरा में चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना, लाइसेंसी बंदूक समेत लाखों के माल पर हाथ किया साफ - Theft in two houses in Dholpur

उन्होंने बताया कि सूचना पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए. वहीं, कनबा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने कष्टभंजन मंदिर में चोरी की वारदात पर आक्रोश जताया. अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.

डूंगरपुर में मंदिर में चोरी (ETV bharat dungarpur)

डूंगरपुर: जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा पुलिस चौकी के ठीक सामने 100 फीट दूर पर स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. चोर मंदिर के दरवाजे तोड़कर चांदी के छत्र, कड़े, चरण पादुका समेत कई चीजें चुरा कर ले गए. वारदात के बाद लोगों ने आक्रोश जताया. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

पुजारी मगनलाल पुत्र गंगाराम गर्ग निवासी कनबा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शनिवार रात करीब 8.15 बजे मंदिर के दरवाजे बंद कर वो घर गए थे. आधी रात करीब 1 बजे उठकर मंदिर की तरफ उन्होंने नजर दौड़ाई तब तक तो सबकुछ सही सलामत था, लेकिन रविवार सुबह वो मंदिर में आए तो मैन गेट समेत साइड की कुंडिया टूटी हुईं थीं. मंदिर में जाकर देखा तो भगवान हनुमानजी के चांदी का छत्र, पैरों के चांदी के कड़े, चांदी की 2 घड़ी, बाएं हाथ में पहनाया हुआ चांदी का कड़ा, चांदी की बड़ी छढ़ी, चांदी के छोटे हनुमानजी की मूर्ति, चांदी की चरण पादुकाएं, चांदी का गिलास और चम्मच सेट गायब मिले.

इसे भी पढ़ें : सरमथुरा में चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना, लाइसेंसी बंदूक समेत लाखों के माल पर हाथ किया साफ - Theft in two houses in Dholpur

उन्होंने बताया कि सूचना पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए. वहीं, कनबा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने कष्टभंजन मंदिर में चोरी की वारदात पर आक्रोश जताया. अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.