ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कपड़ा कारोबारी के घर से 56 लाख की चोरी, AC कमरे में सोता रहा परिवार - Theft in Aligarh - THEFT IN ALIGARH

अलीगढ़ में चोरों ने एक कपड़ा कारोबारी का घर खंगाल (Theft in Aligarh) डाला. छत के रास्ते घर में घुसे चोर 4.5 लाख की नगदी, 65 तोला सोना और 2.5 किलो चांदी चुरा ले गए हैं. घटना के दौरान पूरा परिवार एसी वाले कमरे सो रहा था.

कपड़ा कारोबारी के घर की तोड़ी गई अलमारी.
कपड़ा कारोबारी के घर की तोड़ी गई अलमारी. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 1:02 PM IST

अलीगढ़ के कपड़ा कारोबारी के घर में हुई चोरी की खबर. (Video Credit-Etv Bharat)

अलीगढ़ : अलीगढ़ में कारोबारी के घर से चोरों ने करीब 56 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि AC कमरों में कारोबारी का परिवार सोता रहा और चोरों ने अलमारी तोड़ कर हाथ साफ कर दिया. अलमारी का लाकर तोड़कर 4.5 लाख की नगदी, 65 तोला सोना और 2.5 किलो चांदी चुरा ले गए. चोर छत के रास्ते से घुसकर घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना थाना टप्पल के मरोरगढ़ी इलाके की है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

बताया गया कि रविवार रात कपड़ा कारोबारी चंद्रवीर अपने घर में सो रहे थे. उनके दो कमरों में AC लगा है. जिसमें उनके परिवार के लोग सो रहे थे. इसी दौरान छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला और फिर अलमारी तोड़कर करीब 4.50 लाख रुपये, 65 तोला सोने के आभूषण और ढाई किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए. कारोबारी चंद्रवीर की कपड़ों का मिल लीगढ़ मथुरा बॉर्डर पर है.

पुलिस के अनुसार घटना के वक्त चंद्रवीर व उनके पुत्र - पुत्रवधू और परिवार के बच्चे AC वाले कमरों में सो रहे थे. सुबह उठे तो घर का सामान अस्त - व्यस्त और ताले टूटे देख कर पुलिस को सूचनी दी थी. क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि कारोबारी के घर से अलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात और रुपये चोरी हुए हैं. कारोबारी ने सोने - चांदी के गहनों आदि की सूची उपलब्ध कराई है. घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें : चोरी करने छत पर चढ़ा युवक, 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत

यह भी पढ़ें : Aligarh News: घर में सो रही महिलाओं का पुलिसकर्मियों ने खींचा कंबल, मारपीट और बदसलूकी का आरोप

अलीगढ़ के कपड़ा कारोबारी के घर में हुई चोरी की खबर. (Video Credit-Etv Bharat)

अलीगढ़ : अलीगढ़ में कारोबारी के घर से चोरों ने करीब 56 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि AC कमरों में कारोबारी का परिवार सोता रहा और चोरों ने अलमारी तोड़ कर हाथ साफ कर दिया. अलमारी का लाकर तोड़कर 4.5 लाख की नगदी, 65 तोला सोना और 2.5 किलो चांदी चुरा ले गए. चोर छत के रास्ते से घुसकर घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना थाना टप्पल के मरोरगढ़ी इलाके की है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

बताया गया कि रविवार रात कपड़ा कारोबारी चंद्रवीर अपने घर में सो रहे थे. उनके दो कमरों में AC लगा है. जिसमें उनके परिवार के लोग सो रहे थे. इसी दौरान छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला और फिर अलमारी तोड़कर करीब 4.50 लाख रुपये, 65 तोला सोने के आभूषण और ढाई किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए. कारोबारी चंद्रवीर की कपड़ों का मिल लीगढ़ मथुरा बॉर्डर पर है.

पुलिस के अनुसार घटना के वक्त चंद्रवीर व उनके पुत्र - पुत्रवधू और परिवार के बच्चे AC वाले कमरों में सो रहे थे. सुबह उठे तो घर का सामान अस्त - व्यस्त और ताले टूटे देख कर पुलिस को सूचनी दी थी. क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि कारोबारी के घर से अलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात और रुपये चोरी हुए हैं. कारोबारी ने सोने - चांदी के गहनों आदि की सूची उपलब्ध कराई है. घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें : चोरी करने छत पर चढ़ा युवक, 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत

यह भी पढ़ें : Aligarh News: घर में सो रही महिलाओं का पुलिसकर्मियों ने खींचा कंबल, मारपीट और बदसलूकी का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.