ETV Bharat / state

अगस्त्यमुनि में ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और नकदी पर हाथ किया साफ - Theft in Rudraprayag

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2024, 5:01 PM IST

THEFT IN JEWELLERY SHOP अगस्त्यमुनि अंतर्गत आने वाली बिष्ट कॉलोनी में आभूषण की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर ने दुकान से तीन लाख रुपए के जेवरात और नकदी चोरी किए हैं.

THEFT IN JEWELLERY SHOP
अगस्त्यमुनि में ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना (photo- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि के विजयनगर अंतर्गत आने वाली बिष्ट कॉलोनी में अज्ञात चोर ने आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रुपए के सोने- चांदी के आभूषण और 35,000 की नकदी पर हाथ साफ किया है. चोर ने दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ने का भी प्रयास किया था, लेकिन मकान मालिक के बाहर आने पर वह भाग गया. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसपी ने विशाखा अशोक भदाणे मौके पर पहुंची और सीओ रुद्रप्रयाग और एसओ अगस्त्यमुनि को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. निर्देशों के तहत पुलिस सभी दुकानों के सीसीटीवी खंगाल रही है.

Theft in Rudraprayag
आभूषण की दुकान में अज्ञात चोर ने की चोरी (photo- ETV Bharat)

मकान मालिक के आते ही चोर हुआ फुर्र: प्रत्यक्षदर्शी और मकान मालिक राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि चोर लंबे कद का और दुबले पतले शरीर का था. उसने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था. शोर मचाते हुए जब तक वो नीचे दुकान पर पहुंचे, तब तक चोर अगस्त्यमुनि बाजार की ओर भाग गया था. उन्होंने घटना के संबंध में दुकान मालिक अशोक कुमार को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि चोर पूरी प्लानिंग के साथ आया था. उसने बगल वाली दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को अपनी टोपी से कवर कर दिया था.

व्यापार संघ ने जताई नाराजगी: पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने कहा कि अगस्त्यमुनि में ऐसी घटनाएं ना के बराबर हैं. इस प्रकार से चोरी की घटना चिंताजनक है. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे शोपीस बने हैं. वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि थाना बनने से ऐसी घटनाओं पर रोक लगी थी, लेकिन पिछले कुछ माह से ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं, जिन पर रोक लगनी चाहिए.

एसपी ने कहा आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा: पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि गढ़वाल ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना में अभियोग पंजीकृत होने के बाद साइबर, सर्विलांस टीम, फॉरेंसिक टीम और थाना स्तर पर टीमें तैयार कर सभी लोगों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी इस चोरी की घटना में शामिल होगा, उसे बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि के विजयनगर अंतर्गत आने वाली बिष्ट कॉलोनी में अज्ञात चोर ने आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रुपए के सोने- चांदी के आभूषण और 35,000 की नकदी पर हाथ साफ किया है. चोर ने दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ने का भी प्रयास किया था, लेकिन मकान मालिक के बाहर आने पर वह भाग गया. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसपी ने विशाखा अशोक भदाणे मौके पर पहुंची और सीओ रुद्रप्रयाग और एसओ अगस्त्यमुनि को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. निर्देशों के तहत पुलिस सभी दुकानों के सीसीटीवी खंगाल रही है.

Theft in Rudraprayag
आभूषण की दुकान में अज्ञात चोर ने की चोरी (photo- ETV Bharat)

मकान मालिक के आते ही चोर हुआ फुर्र: प्रत्यक्षदर्शी और मकान मालिक राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि चोर लंबे कद का और दुबले पतले शरीर का था. उसने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था. शोर मचाते हुए जब तक वो नीचे दुकान पर पहुंचे, तब तक चोर अगस्त्यमुनि बाजार की ओर भाग गया था. उन्होंने घटना के संबंध में दुकान मालिक अशोक कुमार को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि चोर पूरी प्लानिंग के साथ आया था. उसने बगल वाली दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को अपनी टोपी से कवर कर दिया था.

व्यापार संघ ने जताई नाराजगी: पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने कहा कि अगस्त्यमुनि में ऐसी घटनाएं ना के बराबर हैं. इस प्रकार से चोरी की घटना चिंताजनक है. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे शोपीस बने हैं. वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि थाना बनने से ऐसी घटनाओं पर रोक लगी थी, लेकिन पिछले कुछ माह से ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं, जिन पर रोक लगनी चाहिए.

एसपी ने कहा आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा: पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि गढ़वाल ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना में अभियोग पंजीकृत होने के बाद साइबर, सर्विलांस टीम, फॉरेंसिक टीम और थाना स्तर पर टीमें तैयार कर सभी लोगों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी इस चोरी की घटना में शामिल होगा, उसे बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.