ETV Bharat / state

चोरों ने तोड़े चार घरों के ताले, एक घर से की लाखों की चोरी - Theft in a house at Hamirpur

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 10:34 PM IST

Theft Case in Hamirpur: पांडवी पंचायत के वॉर्ड नंबर-4 में रहने वाला एक परिवार अपने नए मकान को बंद कर रात को पुराने घर में सोने के लिए चला गया था. रात के समय अज्ञात चोर नए घर में घुसे और अंदर जाकर सोने के गहने और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया.

Theft in Hamirpur
हमीरपुर में चोरी (ETV Bharat कॉन्सेप्ट इमेज)

हमीरपुर: ग्राम पंचायत पांडवी के तहत आने वाले वॉर्ड-4 में रात को चोरों ने चार घरों के ताले तोड़े. चोर केवल एक ही घर में चोरी करने में कामयाब हो सके. चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली. चोरी की इस वारदात का पता सुबह के समय चला जब पारिवारिक सदस्यों ने घर के ताले टूटे हुए देखे.

परिवार के सदस्यों ने घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान तहस-नहस पड़ा हुआ था. इसके बाद पारिवारिक सदस्यों ने पाया कि उनके गहने और नकदी चोरी हो चुके हैं. चोरी की इस वारदात से पूरी पंचायत में चिंताजनक माहौल बना है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक पांडवी पंचायत के वॉर्ड नंबर-4 में रहने वाला एक परिवार अपने नए मकान को बंद कर रात को पुराने घर में सोने के लिए चला गया था. रात के समय अज्ञात चोर नए घर में घुसे और अंदर जाकर सोने के गहने और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने बेड बॉक्स सहित ट्रंक में रखे हुए सारे सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. जैसे ही चोरी की वारदात का पता सुबह के समय लगा तो पारिवारिक सदस्यों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

वहीं, पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं. मामले में अब पुलिस क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालेगी. वहीं, इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर पदमचंद का कहना है कि चोरी होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: चंबा में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 3 की मौत, 9 घायल

हमीरपुर: ग्राम पंचायत पांडवी के तहत आने वाले वॉर्ड-4 में रात को चोरों ने चार घरों के ताले तोड़े. चोर केवल एक ही घर में चोरी करने में कामयाब हो सके. चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली. चोरी की इस वारदात का पता सुबह के समय चला जब पारिवारिक सदस्यों ने घर के ताले टूटे हुए देखे.

परिवार के सदस्यों ने घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान तहस-नहस पड़ा हुआ था. इसके बाद पारिवारिक सदस्यों ने पाया कि उनके गहने और नकदी चोरी हो चुके हैं. चोरी की इस वारदात से पूरी पंचायत में चिंताजनक माहौल बना है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक पांडवी पंचायत के वॉर्ड नंबर-4 में रहने वाला एक परिवार अपने नए मकान को बंद कर रात को पुराने घर में सोने के लिए चला गया था. रात के समय अज्ञात चोर नए घर में घुसे और अंदर जाकर सोने के गहने और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने बेड बॉक्स सहित ट्रंक में रखे हुए सारे सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. जैसे ही चोरी की वारदात का पता सुबह के समय लगा तो पारिवारिक सदस्यों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

वहीं, पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं. मामले में अब पुलिस क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालेगी. वहीं, इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर पदमचंद का कहना है कि चोरी होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: चंबा में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 3 की मौत, 9 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.