सोनीपत: बीती रात सोनीपत की गन्नौर अनाज मंडी में चोरों ने 4 दुकानों में सेंध लगाई. चारों दुकानों में चोर नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में चोर दुकान में घुसते और चोरी करते साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है.
सोनीपत में चार दुकानों में चोरी: सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोर पहले तो दुकानों का शटर तोड़ते हैं. फिर उसके बाद दुकान में रखा कैश लेकर फरार हो जाते हैं. रात में हुई इस चोरी का पता सभी दुकानदारों को सुबह लगा. इसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात: जांच अधिकारी रविंदर कुमार ने बताया कि उन्हें दुकानदार ने शिकायत दी थी कि उनकी दुकान से मोबाइल फोन और नकदी चोरी हुई है. वहीं साथ की दुकानों में भी चोरी की गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भिवानी की चिनार मिल में लगी भयंकर आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक - FIRE IN BHIWANI