पलामूः भाजपा नेता लवली गुप्ता के घर में लाखों की चोरी हुई है. घटना को अंजाम देने वाले चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मौके पर एक भुजाली छोड़ गए हैं.
सपरिवार शादी समारोह में भाग लेने रांची गई थी लवली गुप्ता
लवली गुप्ता का घर मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड में है. पुलिस के अनुसार लवली गुप्ता अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए रांची गई थीं. रांची से वापस लौटने के क्रम में वे पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने चतरा चली गई थीं. इसी क्रम उनके घर के किराएदार बैंक मैनेजर ने कॉल कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है.
किराएदार ने दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि लवली गुप्ता के घर में रहने वाला किराएदार बैंक मैनेजर भी रविवार को घर गया था. सोमवार को वह ड्यूटी पर लौटा था. ड्यूटी से वापस लौटने के बाद बैंक मैनेजर ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद उन्होंने लवली गुप्ता को घटना की जानकारी दी.
25 लाख के जेवर और एक लाख रुपये नगद ले भागे चोर
भाजपा नेता लवली गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उनके घर से करीब 25 लाख के जेवर और एक लाख रुपये नगद की चोरी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मौके से एक भुजाली भी बरामद किया है.
पुलिस स्निपर डॉग की सहायता से चोरों का सुराग लगाने में जुटी
इस संबंध में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. चोरों का सुराग लगाने के लिए स्निफर डॉग का भी सहारा लिया गया है. घटनास्थल पर डीएसपी राजीव रंजन, राजेश कुमार, टाउन थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-
पलामू में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों लेकर फरार
हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, कार्यालय से लैपटॉप और प्रिंटर ले भागे चोर
हैदरनगर मेन रोड के चार दुकानों में चोरी, वेंटिलेटर काट चोरों ने उड़ा लिए हजारों रुपए