ETV Bharat / state

मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात का पर्दाफाश, डेढ़ करोड़ के फोन बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार - THEFT CASE EXPOSED IN MOBILE SHOP

जयपुर में गत दिनों एक मोबाइल शोरूम में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार किए.

Theft case exposed in mobile shop
मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात का पर्दाफाश (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 5:09 PM IST

जयपुर: जवाहर नगर इलाके में मोबाइल शॉप से हुई करोड़ों की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से चार चोरी करने वाले व एक चोरी का माल खरीदने वाला है. आरोपी इस सामान को बांग्लादेश में बेचने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन्हें दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से डेढ़ करोड़ के 74 नए आईफोन, 10 आईपैड, 13 रियलमी फोन समेत अन्य मोबाइल और सामान बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही 3.85 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है. वारदात के दौरान उपयोग में ली गई कार को जब्त किया गया है.

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि 6 नवंबर को सुबह जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास मोबाइल की दुकान से चोरी की वारदात हुई थी. बदमाशों ने करीब 120 आईफोन, 150 अन्य फोन, आईपैड, मैकबुक समेत करीब 1.80 करोड़ रुपए का सामान चोरी किया था. पुलिस ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया था.

मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात का पर्दाफाश (Video ETV Bharat Jaipur)

साइबर तकनीक की सहायता से जुटाई जानकारी: पुलिस की टीम ने करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय ​की. 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. देवास, इंदौर, उज्जैन, मुंबई से प्राप्त सूचनाओं को एकत्र किया और 1000 से ज्यादा कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया. साइबर टूल्स और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई. इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. ये आरोपी इंदौर निवासी सफान खान और रामभरोसे पटेल, देवास के जतिन हाड़ा और राजेश उर्फ खन्ना तथा मुंबई निवासी समीर अहमद शेख हैं.

पढ़ें: मोबाइल शॉप और किराणा दुकान में चोरी के 2 आरोपी और 4 खरीदार गिरफ्तार, चोरी किए मोबाइल बरामद

पुलिस ने बरामद किया सामान: पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 74 नए आईफोन, 11 नए आईपैड, एक मैकबुक, 13 नए रियलमी फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी सफान खान के कब्जे से 15 इस्तेमाल किए गए आईफोन और एक लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं. आरोपी रामभरोसे पटेल के कब्जे से 7 पुराने आईफोन 1 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं.आरोपी जतिन हाडा के कब्जे से 7 पुराने आईफोन और आरोपी राजेश उर्फ खन्ना के कब्जे से 16 इस्तेमाल किए गए फोन और 1.25 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं, कुल मिलाकर आरोपियों के कब्जे से 3.85 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

चोरी की बाइक से दिया वारदात को अंजाम: पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल चोरी की. उसकी सहायता से वारदात स्थल तक पहुंचे. जयपुर आने के लिए इंदौर से कार किराए पर ली थी. आरोपियों ने वारदात करते समय घटनास्थल से 50 किलोमीटर की दूरी पर अपने मोबाइल फोन और कार को छोड़ दिया था. वारदात से पहले ही मुंबई में चोरी का माल खरीदने वाले से बात कर ली थी.

बेशकीमती गाड़ियां रखने का शौकीन है आरोपी: खरीदार आरोपी समीर अहमद शेख लग्जरी फ्लैट में रहने और बेशकीमती गाड़ियां रखने का शौकीन है. महीने में आधा समय विदेश में गुजारता था. अपनी पहचान छुपाने के लिए कोई भी सोशल साइट नहीं चलता है.अपराध करने के लिए वर्चुअल नंबर प्रयोग में लेता था. इंटरनेट के माध्यम से ही बात करता था. सन 2021 में चोरी के मोबाइल खरीदने के जुर्म में पांच मामलों में जेल भी जा चुका है. चोरी के माल को भारत से बाहर बांग्लादेश में बेच देता था. वह इस माल को भी बांग्लादेश में बेचने की फिराक में था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

जयपुर: जवाहर नगर इलाके में मोबाइल शॉप से हुई करोड़ों की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से चार चोरी करने वाले व एक चोरी का माल खरीदने वाला है. आरोपी इस सामान को बांग्लादेश में बेचने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन्हें दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से डेढ़ करोड़ के 74 नए आईफोन, 10 आईपैड, 13 रियलमी फोन समेत अन्य मोबाइल और सामान बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही 3.85 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है. वारदात के दौरान उपयोग में ली गई कार को जब्त किया गया है.

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि 6 नवंबर को सुबह जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास मोबाइल की दुकान से चोरी की वारदात हुई थी. बदमाशों ने करीब 120 आईफोन, 150 अन्य फोन, आईपैड, मैकबुक समेत करीब 1.80 करोड़ रुपए का सामान चोरी किया था. पुलिस ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया था.

मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात का पर्दाफाश (Video ETV Bharat Jaipur)

साइबर तकनीक की सहायता से जुटाई जानकारी: पुलिस की टीम ने करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय ​की. 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. देवास, इंदौर, उज्जैन, मुंबई से प्राप्त सूचनाओं को एकत्र किया और 1000 से ज्यादा कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया. साइबर टूल्स और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई. इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. ये आरोपी इंदौर निवासी सफान खान और रामभरोसे पटेल, देवास के जतिन हाड़ा और राजेश उर्फ खन्ना तथा मुंबई निवासी समीर अहमद शेख हैं.

पढ़ें: मोबाइल शॉप और किराणा दुकान में चोरी के 2 आरोपी और 4 खरीदार गिरफ्तार, चोरी किए मोबाइल बरामद

पुलिस ने बरामद किया सामान: पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 74 नए आईफोन, 11 नए आईपैड, एक मैकबुक, 13 नए रियलमी फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी सफान खान के कब्जे से 15 इस्तेमाल किए गए आईफोन और एक लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं. आरोपी रामभरोसे पटेल के कब्जे से 7 पुराने आईफोन 1 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं.आरोपी जतिन हाडा के कब्जे से 7 पुराने आईफोन और आरोपी राजेश उर्फ खन्ना के कब्जे से 16 इस्तेमाल किए गए फोन और 1.25 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं, कुल मिलाकर आरोपियों के कब्जे से 3.85 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

चोरी की बाइक से दिया वारदात को अंजाम: पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल चोरी की. उसकी सहायता से वारदात स्थल तक पहुंचे. जयपुर आने के लिए इंदौर से कार किराए पर ली थी. आरोपियों ने वारदात करते समय घटनास्थल से 50 किलोमीटर की दूरी पर अपने मोबाइल फोन और कार को छोड़ दिया था. वारदात से पहले ही मुंबई में चोरी का माल खरीदने वाले से बात कर ली थी.

बेशकीमती गाड़ियां रखने का शौकीन है आरोपी: खरीदार आरोपी समीर अहमद शेख लग्जरी फ्लैट में रहने और बेशकीमती गाड़ियां रखने का शौकीन है. महीने में आधा समय विदेश में गुजारता था. अपनी पहचान छुपाने के लिए कोई भी सोशल साइट नहीं चलता है.अपराध करने के लिए वर्चुअल नंबर प्रयोग में लेता था. इंटरनेट के माध्यम से ही बात करता था. सन 2021 में चोरी के मोबाइल खरीदने के जुर्म में पांच मामलों में जेल भी जा चुका है. चोरी के माल को भारत से बाहर बांग्लादेश में बेच देता था. वह इस माल को भी बांग्लादेश में बेचने की फिराक में था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Nov 22, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.