खूंटीः शहर के दतिया इलाके में मंगलवार की देर रात एक घर में घुसकर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान एक चोर को गृह स्वामी ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने चोर की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की.
पुलिस ने आरोपी चोर को कराया मुक्त
दूसरे दिन बुधवार सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को मुक्त कराकर अपने साथ थाना ले आयी और उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
आरोपी से पुलिस कर रही है पूछताछ
इस संबंध में खूंटी थाना प्रभारी ने बताया कि विगत दिनों चोरी के मामलों में दर्जनों चोरों को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल लोगों के द्वारा पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि देर शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. जानकारी अनुसार खूंटी थाना क्षेत्र के कर्रा रोड में लोगों ने चोर को उस वक्त पकड़ा, जब वह एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
निर्माणाधीन मकान में चोरी की कोशिश
बताया जाता है कि मंगलवार की आधी रात को चोर एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की नीयत के घुसा था. वह घर से बिजली का तार, मोटर सहित अन्य चीजें समेट कर भागने वाला था, तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया और फिर घेराबंदी कर उसे धर दबोचा.
शहर में बढ़ी चोरी की वारदातें
गौरतलब हो कि खूंटी के शहरी इलाकों में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है. पिछले दिनों चोरों ने खूंटी थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में कई दुकानों का शटर काटकर सेंधमारी का प्रयास किया था. साथ ही कुछ दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया था. वहीं पुलिस चोरी की घटनाओं को रोक पाने में विफल साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें-
दुमका में मोबाइल दुकान में चोरी करने पहुंचे तीन चोर, एक चोर धराया, फिर शुरू हो गया दे दना दन
लाखों लेकर चम्पत होने के आरोपी-पीड़ित पक्ष के बीच दे दना दन, चार वर्ष बाद आया था नजर