अलवर: सरकारों की ओर से युवाओं को रोजगार दिलाने और बेरोजगारी भत्ता देने के दावे खूब किए जाते हैं, लेकिन राशि जारी करने के नाम पर इनकी मुट्ठी बंद हो जाती है. यही कारण है कि जिले के अनेक बेरोजगारों को अपने भत्ते की राशि मिलने का इंतजार है. स्थानीय रोजगार कार्यालय स्तर पर बेरोजगारी भत्ते का कोई प्रकरण पेंडिंग नहीं है. कार्यालय को भी सरकार से राशि मिलने का इंतजार है.
जिले में करीब 9 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को आठ महीने से बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला. इनमें सामान्य, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगारों को दिसंबर 2023 तक बेरोजगारी भत्ते की पूरी राशि का भुगतान किया जा चुका है. अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारों को वर्ष 2024 में फरवरी तक राशि का भुगतान अलवर में रोजगार कार्यालय की ओर से किया जा चुका है, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगारों को जनवरी 2024 तक बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जा चुका है. इसके बाद से एससी व एसटी वर्ग के बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला है.
सामान्य वर्ग के बेरोजगारों को साल भर से इंतजार: जिले में पंजीकृत सामान्य वर्ग के बेरोजगारों को गत वर्ष जनवरी से अब तक बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला, यानी सामान्य वर्ग के बेरोजगार युवा साल भर से इस भत्ते का इंतजार कर रहे हैं.
किस वर्ग का कितना भत्ता बकाया: अलवर के कार्यवाहक जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया के अनुसार अलवर रोजगार कार्यालय में एक लाख 45 हजार बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें विभिन्न वर्गों के करीब 9 हजार बेरोजगार युवा भत्ते के पात्र हैं. अभी अलवर जिले में गत अक्टूबर व नवम्बर तक सामान्य वर्ग के बेरोजगारों को 21 करोड़ 06 लाख 24 हजार 144 रुपए, एससी वर्ग के बेरोजगारों को 3 करोड़ 82 लाख 23 हजार 357 रुपए तथा एसटी वर्ग के बेरोजगारों को 5 करोड़ 71 लाख 72 हजार 211 रुपए का बेरोजगारी भत्ते का भुगतान होना शेष है. साटोलिया का कहना है कि बकाया बेरोजगारी भत्ते की डिमांड सरकार पहले ही भेजी जा चुकी है. सरकार से राशि मिलते ही सभी पात्र बेरोजगारों को उनके भत्ते की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.