जयपुर: राजस्थान के 15 जिलों में 2-3 दिन भीषण सर्दी के आसार हैं. शीतलहर की चपेट में आए प्रदेश के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की जयपुर केंद्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है. बुधवार रात को राज्य में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर और कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई. यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.
यहां जारी रहेगी शीतलहर: मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 13 जिलों में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ शेखावाटी में इस दौरान ठंडी हवाओं का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. गुरुवार 12 दिसंबर को येलो अलर्ट वाले जिलों में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, उदयपुर और जैसलमेर शामिल हैं, तो शुक्रवार 13 दिसंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, उदयपुर और जैसलमेर में शीत लहर को लेकर अलर्ट रहेगा.
पढ़ें: चूरू में ठंड ने छुड़ाई धूजणी, पारा जमाव बिंदु की ओर
शेखावाटी फिर माउंट आबू से भी ठंडा: शेखावाटी में एक बार फिर गलन और हाड़ कंपा देने वाली ठंड का असर महसूस हो रहा है. हालत यह है कि इस इलाके की चार शहरों में माउंट आबू से भी कम तापमान दर्ज किया गया है. बीती रात यहां फतेहपुर शेखावाटी में पारा जमाव बिंदु के ठीक नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. सीकर में भी न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा चूरू में 2. 2 डिग्री और पिलानी में 2.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हिल स्टेशन माउंट आबू में सुबह की शुरुआत के साथ गाड़ियों की छत पर ओस की बूंदें जम गई. यहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रदेश में आज का हाल-ए-तापमान: प्रदेश के अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान की ओर गौर किया जाए, तो करौली में बुधवार रात को 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अलावा अलवर में 3 डिग्री, सिरोही में 3.7, संगरिया में 3.8, अंता (बारां) 4.6, डबोक और धौलपुर 5.1, चित्तौड़गढ़ 5.2, अजमेर और भीलवाड़ा 5.9, वनस्थली 6.6, कोटा और जयपुर 6.8, आबू रोड 7.2, बीकानेर 7.6, जैसलमेर 7.8, फलौदी 9.2, जालौर 9.4, डूंगरपुर 9.9, जोधपुर में 10 डिग्री और बाड़मेर में 10.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.