कानपुर : प्रतिभा कभी भी अमीरी की मोहताज नहीं रही है, उसे तो बस निखरने का एक मौका चाहिए, जिस खिलाड़ी के अंदर हुनर होता है, वह एक दिन आसमां की बुलंदियों को जरूर छूते हैं. अल्प आय वर्ग के बच्चों को निखरने का यह मौका दिया है द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) ने. यहां खेलों के लिए तय अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर बच्चों को प्रशिक्षित कोचों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. इसी का परिणाम है, कि यहां पर सीख कर बच्चे नेशनल, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पदक प्राप्त करके शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. बुधवार को यह बातें महापौर प्रमिला पांडेय ने टीएसएच में आयोजित ईडब्लूएस के बच्चों के स्वागत और सम्मान समारोह के दौरान कहीं.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा, कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी कानपुर के सहयोग से संचालित टीएसएच के संचालन और विकास के लिये जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा, ताकि बच्चों के विकास में बाधा न आए. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, संजीव पाठक, सीए सुचित अग्रवाल राजीव गर्ग, एमडी टीएसएच, ऑपरेशंस निदेशक टीएसएच पीके श्रीवास्तव, खेल निदेशक आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़े-द स्पोर्ट्स हब में निशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत, सपने पूरे करने को पसीना बहा रहे नन्हे खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान: शूटिंग में नेशनल लेवल पर गोल्ड लाने वाली अकादमी सदस्य आरना गुप्ता को 21 हजार रुपये, टेबल टेनिस में नेशनल लेवल पर गोल्ड लाने वाले अकादमी सदस्य सत्यम गिरी गुप्ता को 11 हजार रुपये, टेबल टेनिस में नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल लाने वाले अकादमी सदस्य पार्थ प्रभाकर को 5100 रुपये, पैराजूडो में नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल लाने वाले ईडब्लूएस वर्ग के प्रिंस कुमार को 5100 रुपये, टेबल टेनिस में स्टेट लेवल पर ब्रांज मेडल लाने वाले अकादमी सदस्य दक्ष खंडेलवाल को 2100 रुपये, कराटे के डिस्ट्रिक्ट लेवल में गोल्ड लाने वाली अकादमी सदस्य मेहर भट्टर और वान्या तोमर को 2100 रुपये, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ब्रांज लाने वाले अकादमी सदस्य अव्यान गुप्ता को 1000 रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया. साथ ही कई अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. पैराटेबलटेनिस के नेशनल लेवल में ब्रोंज मेडल लाने वाले अभिषेक कुमार सिंह और शिवम पाल सिंह को 5100 रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया.
यह भी पढ़े-कानपुर का टीएसएच मजबूत प्लेटफार्म, हर जिले में बने ऐसा मॉडल: स्वतंत्र देव सिंह - Sports Hub model UP