ETV Bharat / state

ग्रामीण बच्चों ने की पहली हवाई यात्रा तो खिले चहरे, अच्छे अंक लाने पर प्रिंसिपल ने कराई थी सैर - principal arranged air travel

बूंदी जिले की बाछोला सीनियर सैकंडरी स्कूल ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने का एक अनोखा उदाहरण पेश किया. उन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को जयपुर दिल्ली की हवाई सैर करवाई.

principal arranged air travel
छात्र छात्राओं ने दिल्ली व जयपुर का भ्रमण किया. (Photo ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 8:31 PM IST

स्कूल प्राचार्य ने बच्चों को कराई हवाई यात्रा (Video ETV Bharat Bundi)

बूंदी: जिले के बाछोला सीनियर सैकंडरी स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं ने दिल्ली व जयपुर की हवाई यात्रा का आनंद लिया. हवाई यात्रा का उनका यह सपना स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार मीणा ने पूरा किया. स्कूल के प्रिंसिपल ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर बच्चों को हवाई यात्रा करवाने का वादा किया था.

प्रिंसिपल मीणा ने बताया कि उन्होंने घोषणा की थी कि जो बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे, उन्हें वे हवाई जहाज की सैर कराएंगे. इसी के चलते अच्छे अंक लाने पर स्कूल के छह बच्चों को जयपुर व दिल्ली के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया. दिल्ली से जयपुर तक हवाई जहाज की सैर करवाई. हवाई यात्रा से पहले सभी बच्चों को जयपुर व दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया.

पढ़ें: गुरुजी ने निभाया अपना वादा, 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 2 होनहार छात्राओं को करवाई हवाई यात्रा

प्रिंसिपल के साथ बच्चे और शिक्षक पहले जयपुर पहुंचे और जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया. इसके बाद ट्रेन से पूरी टीम दिल्ली पहुंची. वहां राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट और अक्षरधाम मंदिर के भ्रमण के बाद दिल्ली मेट्रो ट्रेन में सफर का आनंद लिया. बाद में बच्चों को दिल्ली से जयपुर तक हवाई जहाज की सैर कराई गई. इस ट्यूर के दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.

इन विद्यार्थियों ने लिया सैर: 12वीं की छात्रा आशा प्रजापत, 10 वीं की छात्रा कृष्णा कुमारी, 10वीं के छात्र आदित्य नागर , महिमा नागर तथा 10वीं के छात्र आदित्य मीणा व जीतू कुमार बैरवा ने हवाई भ्रमण का आंनद लिया. इस दौरान टीचर मुकेश नागर व राधेश्याम मीणा भी साथ रहे.

अन्य बच्चे भी होंगे प्रेरित: स्कूल प्रिंसिपल संजय कुमार मीणा ने बताया कि बच्चों को हवाई यात्रा कराने का मूल उद्देश्य अन्य बच्चों में भी पढ़ाई के जिज्ञासा उत्पन्न करना है, ताकि बच्चे प्रेरित होकर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर इस अवसर का लाभ उठा पाए और अपना भविष्य बना सकें.

स्कूल प्राचार्य ने बच्चों को कराई हवाई यात्रा (Video ETV Bharat Bundi)

बूंदी: जिले के बाछोला सीनियर सैकंडरी स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं ने दिल्ली व जयपुर की हवाई यात्रा का आनंद लिया. हवाई यात्रा का उनका यह सपना स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार मीणा ने पूरा किया. स्कूल के प्रिंसिपल ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर बच्चों को हवाई यात्रा करवाने का वादा किया था.

प्रिंसिपल मीणा ने बताया कि उन्होंने घोषणा की थी कि जो बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे, उन्हें वे हवाई जहाज की सैर कराएंगे. इसी के चलते अच्छे अंक लाने पर स्कूल के छह बच्चों को जयपुर व दिल्ली के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया. दिल्ली से जयपुर तक हवाई जहाज की सैर करवाई. हवाई यात्रा से पहले सभी बच्चों को जयपुर व दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया.

पढ़ें: गुरुजी ने निभाया अपना वादा, 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 2 होनहार छात्राओं को करवाई हवाई यात्रा

प्रिंसिपल के साथ बच्चे और शिक्षक पहले जयपुर पहुंचे और जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया. इसके बाद ट्रेन से पूरी टीम दिल्ली पहुंची. वहां राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट और अक्षरधाम मंदिर के भ्रमण के बाद दिल्ली मेट्रो ट्रेन में सफर का आनंद लिया. बाद में बच्चों को दिल्ली से जयपुर तक हवाई जहाज की सैर कराई गई. इस ट्यूर के दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.

इन विद्यार्थियों ने लिया सैर: 12वीं की छात्रा आशा प्रजापत, 10 वीं की छात्रा कृष्णा कुमारी, 10वीं के छात्र आदित्य नागर , महिमा नागर तथा 10वीं के छात्र आदित्य मीणा व जीतू कुमार बैरवा ने हवाई भ्रमण का आंनद लिया. इस दौरान टीचर मुकेश नागर व राधेश्याम मीणा भी साथ रहे.

अन्य बच्चे भी होंगे प्रेरित: स्कूल प्रिंसिपल संजय कुमार मीणा ने बताया कि बच्चों को हवाई यात्रा कराने का मूल उद्देश्य अन्य बच्चों में भी पढ़ाई के जिज्ञासा उत्पन्न करना है, ताकि बच्चे प्रेरित होकर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर इस अवसर का लाभ उठा पाए और अपना भविष्य बना सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.