ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने दो बार किया वॉकआउट, सरकार पर बरसे जयराम ठाकुर - HIMACHAL ASSEMBLY WINTER SESSION

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सत्ता-पक्ष में नोंकझोंक देखने को मिली. वहीं, विपक्ष ने दो बार सदन से वॉकआउट किया.

सदन से विपक्ष ने किया वॉकआउट
सदन से विपक्ष ने किया वॉकआउट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 7:25 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने सदन में गंभीर आरोप लगाते हुए दूसरी बार वॉकआउट किया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए. जयराम ने कहा, सरकार की ओर से लगातार अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जा रहा है. यह पहली बार हो रहा है कि सत्ता पक्ष के नेता इतने असंयमित हो गए हैं. कभी देश के प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणियां की जाती हैं, तो कभी विपक्ष को निशाना बनाया जाता है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "हम भी जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं. हम गाली-गलौज सुनने नहीं आए हैं. सत्ता पक्ष के नेताओं में न तो संयम है और न ही सदन की मर्यादा का ख्याल. ऐसे रवैये के कारण विपक्ष को मजबूरन सदन से बाहर जाना पड़ा". नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आने वाले समय में विपक्ष को यह विचार करना होगा कि क्या ऐसे मंत्रियों को सुनना भी चाहिए या नहीं.

सुक्खू सरकार पर बरसे जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

जयराम ने कहा सत्ता पक्ष का यह व्यवहार न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी है. हम ऐसा रवैया कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेता अगर अपनी बात रखनी चाहें तो वे कहीं और रखें. लेकिन हम सदन में गलत व्यवहार सहन नहीं करेंगे. वहीं, विपक्ष के इस रुख से सदन में जारी सत्र और भी तनावपूर्ण हो गया. पूरे घटनाक्रम के बाद विधानसभा का माहौल काफी गर्म हो गया. विपक्ष ने वॉकआउट के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया और सदन से बाहर रहकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: जानिए, डेढ़ साल में सुखविंदर सरकार ने कितने युवाओं को दी सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर में मिला इतना रोजगार

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने सदन में गंभीर आरोप लगाते हुए दूसरी बार वॉकआउट किया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए. जयराम ने कहा, सरकार की ओर से लगातार अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जा रहा है. यह पहली बार हो रहा है कि सत्ता पक्ष के नेता इतने असंयमित हो गए हैं. कभी देश के प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणियां की जाती हैं, तो कभी विपक्ष को निशाना बनाया जाता है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "हम भी जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं. हम गाली-गलौज सुनने नहीं आए हैं. सत्ता पक्ष के नेताओं में न तो संयम है और न ही सदन की मर्यादा का ख्याल. ऐसे रवैये के कारण विपक्ष को मजबूरन सदन से बाहर जाना पड़ा". नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आने वाले समय में विपक्ष को यह विचार करना होगा कि क्या ऐसे मंत्रियों को सुनना भी चाहिए या नहीं.

सुक्खू सरकार पर बरसे जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

जयराम ने कहा सत्ता पक्ष का यह व्यवहार न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी है. हम ऐसा रवैया कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेता अगर अपनी बात रखनी चाहें तो वे कहीं और रखें. लेकिन हम सदन में गलत व्यवहार सहन नहीं करेंगे. वहीं, विपक्ष के इस रुख से सदन में जारी सत्र और भी तनावपूर्ण हो गया. पूरे घटनाक्रम के बाद विधानसभा का माहौल काफी गर्म हो गया. विपक्ष ने वॉकआउट के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया और सदन से बाहर रहकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: जानिए, डेढ़ साल में सुखविंदर सरकार ने कितने युवाओं को दी सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर में मिला इतना रोजगार

Last Updated : Dec 21, 2024, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.