ETV Bharat / state

नाव से एमपी भागने की फिराक में था इनामी बदमाश, पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार - Rewarded miscreant arrested

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपहरण और अवैध चंबल रेता बजरी के मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस ने इसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं. आरोपी नाव से एमपी भागने की फिराक में था.

Rewarded miscreant arrested
इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 6:44 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण और अवैध चंबल रेता बजरी के मामले में वांछित चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश रामभरत ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है. आरोपी नाव में बैठकर चंबल नदी पार कर मध्य प्रदेश की सीमा में भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया.

मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 25 अप्रैल को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव डरावली निवासी जिहान सिंह पुत्र बादाम सिंह ने अपने भाई बबलू उर्फ जयप्रकाश के अपहरण को लेकर राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. प्रकरण को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरों से वीडियो फुटेज के आधार पर बोलोरो गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया. फिर बबलू उर्फ जयप्रकाश की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते पर थाना राजाखेड़ा से चार अलग-अलग टीम गठित कर नाकाबंदी कराई गई.

पढ़ें: अवैध बजरी खनन के खिलाफ मुहिम जारी, पेट्रोलिंग टीमों ने करवाई 17 FIR दर्ज - Illegal Mining

थानाधिकारी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा जिस रास्ते का इस्तेमाल किया गया, उस रूट पर लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से घटना के दूसरे दिन सुबह बबलू उर्फ जयप्रकाश को दस्तयाब करने में सफलता मिली. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी मामले में फरार चल रहे थे. जिनमें से पुलिस ने 10-10 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को रविवार को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगने वाले रमगढ़ा बिडार गांव के पास एक ईंट भट्टे की आड़ में से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया था.

पढ़ें: धौलपुर में इनामी दो बजरी माफिया गिरफ्तार, 19 मार्च को पुलिस पर किया था हमला... बूंदी में 350 टन बजरी जब्त - Gravel Mafia Arrested

मध्य प्रदेश भागने की फिराक में था आरोपी: पुलिस ने बताया कि इस अपहरण के मामले के साथ ही अवैध चंबल रेता बजरी के मामले में वांछित 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश रामभरत (30) पुत्र यशपाल निवासी देवखेड़ा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हुए चंबल नदी के बीहड़ क्षेत्र का फायदा उठाकर फरारी काट रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रामभरत ठाकुर नाव में बैठकर मध्य प्रदेश की सीमा में भागने की फिराक में है.

पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ प्रदेशव्यापी एक्शन, 27 वाहन पकड़े, 4 एफआईआर दर्ज - Action Against Illegal Mining

जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गढ़ी जाफर चंबल नदी घाट पर दबिश दी गई. जहां पुलिस ने नाव में बैठे इनामी बदमाश रामभरत को घेराबंदी कर पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है.पुलिस ने बताया कि आरोपी रामभरत संगठित माफिया के साथ संलिप्त है जो पूर्व में भी लूट, चोरी, मारपीट के प्रकरण में वांछित रहा है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण और अवैध चंबल रेता बजरी के मामले में वांछित चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश रामभरत ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है. आरोपी नाव में बैठकर चंबल नदी पार कर मध्य प्रदेश की सीमा में भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया.

मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 25 अप्रैल को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव डरावली निवासी जिहान सिंह पुत्र बादाम सिंह ने अपने भाई बबलू उर्फ जयप्रकाश के अपहरण को लेकर राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. प्रकरण को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरों से वीडियो फुटेज के आधार पर बोलोरो गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया. फिर बबलू उर्फ जयप्रकाश की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते पर थाना राजाखेड़ा से चार अलग-अलग टीम गठित कर नाकाबंदी कराई गई.

पढ़ें: अवैध बजरी खनन के खिलाफ मुहिम जारी, पेट्रोलिंग टीमों ने करवाई 17 FIR दर्ज - Illegal Mining

थानाधिकारी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा जिस रास्ते का इस्तेमाल किया गया, उस रूट पर लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से घटना के दूसरे दिन सुबह बबलू उर्फ जयप्रकाश को दस्तयाब करने में सफलता मिली. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी मामले में फरार चल रहे थे. जिनमें से पुलिस ने 10-10 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को रविवार को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगने वाले रमगढ़ा बिडार गांव के पास एक ईंट भट्टे की आड़ में से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया था.

पढ़ें: धौलपुर में इनामी दो बजरी माफिया गिरफ्तार, 19 मार्च को पुलिस पर किया था हमला... बूंदी में 350 टन बजरी जब्त - Gravel Mafia Arrested

मध्य प्रदेश भागने की फिराक में था आरोपी: पुलिस ने बताया कि इस अपहरण के मामले के साथ ही अवैध चंबल रेता बजरी के मामले में वांछित 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश रामभरत (30) पुत्र यशपाल निवासी देवखेड़ा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हुए चंबल नदी के बीहड़ क्षेत्र का फायदा उठाकर फरारी काट रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रामभरत ठाकुर नाव में बैठकर मध्य प्रदेश की सीमा में भागने की फिराक में है.

पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ प्रदेशव्यापी एक्शन, 27 वाहन पकड़े, 4 एफआईआर दर्ज - Action Against Illegal Mining

जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गढ़ी जाफर चंबल नदी घाट पर दबिश दी गई. जहां पुलिस ने नाव में बैठे इनामी बदमाश रामभरत को घेराबंदी कर पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है.पुलिस ने बताया कि आरोपी रामभरत संगठित माफिया के साथ संलिप्त है जो पूर्व में भी लूट, चोरी, मारपीट के प्रकरण में वांछित रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.