ETV Bharat / state

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में E-KYC करवाने की अंतिम तिथि अब 31 अक्टूबर - e KYC Food Security Scheme - E KYC FOOD SECURITY SCHEME

सर्वोच्च न्यायालय और भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाई जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर कर दिया गया है.

E KYC FOOD SECURITY SCHEME
ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि अब 31 अक्टूबर (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 8:39 PM IST

जयपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाने का एक और मौका दिया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाने की तिथि अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को दी.

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय और भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाई जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त थी. राज्य में अभी तक लगभग 75 लाख लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. अब यह अंतिम तिथि 31 अक्टूबर कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : नमक को पोटाश बनाकर बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 आराेपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों के कल्याण की मंशा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पर ई-केवाईसी की तिथि बढ़ाई गई है. गोदारा ने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिशः जाकर ई-केवाईसी करा सकते है. ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है, अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में 4 करोड़ 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क अनाज दिया जाता है. इन लाभार्थियों को प्रदेश की 27000 राशन की दुकानों पर अनाज मिलता है. लाभार्थियों को इन्हीं राशन की दुकानों पर अपनी ई-केवाईसी करवानी है. पिछले दिनों 1 अगस्त से राशन डीलर ने भी अपनी हड़ताल की थी, जिसके कारण भी लाभार्थी अपनी ई-केवाईसी नहीं करा सके.

जयपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाने का एक और मौका दिया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाने की तिथि अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को दी.

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय और भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाई जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त थी. राज्य में अभी तक लगभग 75 लाख लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. अब यह अंतिम तिथि 31 अक्टूबर कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : नमक को पोटाश बनाकर बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 आराेपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों के कल्याण की मंशा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पर ई-केवाईसी की तिथि बढ़ाई गई है. गोदारा ने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिशः जाकर ई-केवाईसी करा सकते है. ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है, अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में 4 करोड़ 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क अनाज दिया जाता है. इन लाभार्थियों को प्रदेश की 27000 राशन की दुकानों पर अनाज मिलता है. लाभार्थियों को इन्हीं राशन की दुकानों पर अपनी ई-केवाईसी करवानी है. पिछले दिनों 1 अगस्त से राशन डीलर ने भी अपनी हड़ताल की थी, जिसके कारण भी लाभार्थी अपनी ई-केवाईसी नहीं करा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.