जयपुर. सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी गुरुवार को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के टीज़र और ट्रेलर को देखने के बाद लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है. यही वजह है कि हिंदी बेल्ट के सिनेमाघर में करीब 1000 शो में एडवांस बुकिंग देखने को मिल रही है. फिल्म कारोबारियों की मानें तो फिल्म को शुक्रवार की बजाय गुरुवार को रिलीज करने के पीछे भी यही कारण है कि उसे चार दिन का वीकेंड मिले और फिल्म बंपर कमाई कर सके.
रामोजी फिल्म सिटी में तैयार हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये इंतजार गुरुवार को खत्म होगा, जब बड़े पर्दे पर फिल्म रिलीज होगी, अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हसन जैसे सुपरस्टार से सजी-धजी इस फिल्म का बीते कई दिनों से देशभर में प्रमोशन हो रहा है. जिस तरह से इस फिल्म में इस्तेमाल हुए प्रॉप्स को देशभर में घुमाया गया, उससे भी लोग इस फिल्म से जुड़ते दिखे हैं. यही वजह है कि जब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई, तो उसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
फिल्म कारोबारियों की मानें, तो ये फिल्म पहले दिन बंपर कमाई कर सकती है. नॉर्थ इंडिया की बात करें तो पहले दिन ये फिल्म करीब 20 करोड़ कमा सकती है, जबकि पूरे देश में इसकी 120 करोड़ की ओपनिंग मानी जा रही है और यदि ऐसा होता है तो न सिर्फ ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी हिट साबित होगी, बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी बनाएगी.
210 आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज होगी : जयपुर आइनॉक्स के डिप्टी जनरल मैनेजर सेल्स पंकज अग्रवाल ने बताया कि मूवी का जब से टीजर आया है, तभी से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. जयपुर में ग्रुप बुकिंग की काफी अच्छी क्वेरी है. सोशल और कॉरपोरेट ग्रुप्स ने बुकिंग कराई है. इससे पता लगता है कि पब्लिक में इस मूवी को लेकर काफी अच्छी हाइप है. उन्होंने बताया कि प्रभास की पहले भी बाहुबली, आदिपुरुष बड़े बजट की मूवी रही है और इस मूवी का बजट भी 600 करोड़ बताया जा रहा है.
इसके अलावा बड़े-बड़े स्टार मूवी में है. इसी वजह से मूवी को अच्छा रिस्पांस मिलता दिख रहा है. ये एक फ्यूचरिस्टिक मूवी है. फिल्म के हिंदी बेल्ट में पहले दिन 2D के 144 शो, आईमैक्स 3D के 35 और 3D के 1102 शो रहेंगे. बता दें कि ये पहली इंडियन मूवी है, जो 210 आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. खास बात ये है कि यह फिल्म न सिर्फ 2D, बल्कि 3D में भी रिलीज होगी और एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित की जाएगी.