कुचामनसिटी: 5 दिन पहले कुचामन से लापता हुआ नाबालिग बालक को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन जयपुर से दस्तयाब कर लिया गया है. ट्रेन के कोच में लावारिस बैठे बालक के संबध में एक यात्री प्रभुदयाल ने आरपीएफ को सूचना दी थी. जिस पर आरपीएफ ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया. सूचना पर कुचामन पुलिस जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से रविवार को जब वह अपने घर पहुंचा तो परिवार की आंखें खुशी से छलक उठी.
कुचामन थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दिनांक 28 अगस्त को पिता पवन कुमार ने कुचामन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका पुत्र उम्र 12 साल जो दिनांक 27 अगस्त को मौहल्ले के बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब वह देर शाम तक वापस घर नहीं आया तो मौहल्ले व रिश्तेदारों में उसकी काफी खोजबीन की गई. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया. फील्ड इंटेलिजेंस की सहायता से नाबालिग बालक की तलाश शुरू की गई. गुमशुदा नाबालिग की तलाश के लिए जोधपुर से जयपुर रूट के रेल्वे स्टेशनों पर आरपीएफ/जीआरपी पुलिस को भी सूचना दी गई. बस स्टेशनों पर भी बच्चे की तलाश करवाई गई.
इसे भी पढ़ें : आमेर से लापता हुई बालिका का 15 घंटे बाद मावठा सरोवर में मिला शव, माता-पिता संग घूमने आई थी जयपुर - Girl Missing in Jaipur
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद और थानाधिकारी सुरेश ने बताया कि रविवार को आरपीएफ थाना दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन जयपुर से सुचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग बच्चा रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन के कोच में मिला है, जिसने स्वयं को कुचामन सिटी का होना बताया है. अनुसंधान अधिकारी गोपाल राम जयपुर पहुंचे और नाबालिग बालक को दस्तयाब किया.
परिवार के सदस्य हरीश आचार्य ने बताया कि जब ऋषि के मिलने की सूचना मिली तो परिवारिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हरीश ने बताया कि ऋषि की माता का पिछले पांच दिनों से रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था और वह केवल एक ही आवाज लगा रही थी कि मेरा बेटा ऋषि कहां गया. उन्होंने कुचामन पुलिस वृत्ताधिकारी अरविंद कुमार व थाना प्रभारी सुरेश चौधरी का आभार जताया.