अयोध्या : जम्मू में यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. इस घटना को लेकर देशवासियों में खासी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि घटना के पीछे पाकिस्तान का षड्यंत्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. साथ ही पीओके हासिल करने की कार्रवाई शुरू करनी चाहिए. घटना के विरोध में बुधवार को स्थानीय नागरिकों और साधु संतों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए.
अयोध्या के तपस्या छावनी मंदिर के महंत जगतगुरु परमहंस दास ने बुधवार को मंदिर परिसर के साधु संतों के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारे लगाते हुए पाकिस्तान के झंडे का पोस्टर फूंका. वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने साहबगंज स्थित सीताराम मंदिर में एकत्रित होकर हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और आतंकवाद का पुतला दहन किया.
जगतगुरु परमहंस दास ने कहा कि पाकिस्तान का झंडा आतंकवादियों का पर्याय बन चुका है. पाकिस्तान आतंकवादियों का ट्रेनिंग सेंटर हो चुका है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता हूं कि पीओके को लेकर पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाएं. अगर आतंकवाद को समाप्त नहीं किया जाता है तो पाकिस्तान भारत का हिस्सा हो और वहां तिरंगा फहराया जाए और सभी आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाया जाए.
विहिप नेता विजय कुमार ने कहा कि जम्मू में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. माता वैष्णो धाम से शिवखोड़ी जा रहे यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादी हमला हुआ. जिसमें लोग मारे गए, बहुत ही निंदनीय है. हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपेक्षा करते हैं कि इस प्रकार की घटनाओं पर जल्द रोक लगाने का प्रयास करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो.