ETV Bharat / state

अयोध्या में संतों ने फूंका पाकिस्तान का झंडा, परमहंस दास ने प्रधानमंत्री से की ऐसी अपील - Pakistan flag burnt in Ayodhya - PAKISTAN FLAG BURNT IN AYODHYA

जम्मू में यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले को लेकर देश भर में पाकिस्तान के विरोध में स्वर उठ रहे हैं. इसी कड़ी में अयोध्या के संतों ने भी पाकिस्तान का झंडा फूंका (Pakistan Flag Burnt in Ayodhya) और प्रधानमंत्री से पीओके के लिए कार्रवाई की अपील की.

अयोध्या में पाकिस्तान का झंडा जलाते लोग.
अयोध्या में पाकिस्तान का झंडा जलाते लोग. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 1:02 PM IST

जम्मू में आतंकी हमले का अयोध्या में विरोध. (Video Credit-Etv Bharat)

अयोध्या : जम्मू में यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. इस घटना को लेकर देशवासियों में खासी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि घटना के पीछे पाकिस्तान का षड्यंत्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. साथ ही पीओके हासिल करने की कार्रवाई शुरू करनी चाहिए. घटना के विरोध में बुधवार को स्थानीय नागरिकों और साधु संतों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए.


अयोध्या के तपस्या छावनी मंदिर के महंत जगतगुरु परमहंस दास ने बुधवार को मंदिर परिसर के साधु संतों के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारे लगाते हुए पाकिस्तान के झंडे का पोस्टर फूंका. वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने साहबगंज स्थित सीताराम मंदिर में एकत्रित होकर हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और आतंकवाद का पुतला दहन किया.


जगतगुरु परमहंस दास ने कहा कि पाकिस्तान का झंडा आतंकवादियों का पर्याय बन चुका है. पाकिस्तान आतंकवादियों का ट्रेनिंग सेंटर हो चुका है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता हूं कि पीओके को लेकर पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाएं. अगर आतंकवाद को समाप्त नहीं किया जाता है तो पाकिस्तान भारत का हिस्सा हो और वहां तिरंगा फहराया जाए और सभी आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाया जाए.



विहिप नेता विजय कुमार ने कहा कि जम्मू में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. माता वैष्णो धाम से शिवखोड़ी जा रहे यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादी हमला हुआ. जिसमें लोग मारे गए, बहुत ही निंदनीय है. हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपेक्षा करते हैं कि इस प्रकार की घटनाओं पर जल्द रोक लगाने का प्रयास करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो.

यह भी पढ़ें : पुंछ में घुसपैठ की साजिश नाकाम, ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें : जम्मू रियासी आतंकी हमला; मारे गए बलरामपुर के यात्रियों के लाए जा रहे शव, कल होगा अंतिम संस्कार - Jammu Reasi Terrorist Attack

जम्मू में आतंकी हमले का अयोध्या में विरोध. (Video Credit-Etv Bharat)

अयोध्या : जम्मू में यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. इस घटना को लेकर देशवासियों में खासी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि घटना के पीछे पाकिस्तान का षड्यंत्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. साथ ही पीओके हासिल करने की कार्रवाई शुरू करनी चाहिए. घटना के विरोध में बुधवार को स्थानीय नागरिकों और साधु संतों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए.


अयोध्या के तपस्या छावनी मंदिर के महंत जगतगुरु परमहंस दास ने बुधवार को मंदिर परिसर के साधु संतों के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारे लगाते हुए पाकिस्तान के झंडे का पोस्टर फूंका. वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने साहबगंज स्थित सीताराम मंदिर में एकत्रित होकर हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और आतंकवाद का पुतला दहन किया.


जगतगुरु परमहंस दास ने कहा कि पाकिस्तान का झंडा आतंकवादियों का पर्याय बन चुका है. पाकिस्तान आतंकवादियों का ट्रेनिंग सेंटर हो चुका है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता हूं कि पीओके को लेकर पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाएं. अगर आतंकवाद को समाप्त नहीं किया जाता है तो पाकिस्तान भारत का हिस्सा हो और वहां तिरंगा फहराया जाए और सभी आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाया जाए.



विहिप नेता विजय कुमार ने कहा कि जम्मू में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. माता वैष्णो धाम से शिवखोड़ी जा रहे यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादी हमला हुआ. जिसमें लोग मारे गए, बहुत ही निंदनीय है. हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपेक्षा करते हैं कि इस प्रकार की घटनाओं पर जल्द रोक लगाने का प्रयास करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो.

यह भी पढ़ें : पुंछ में घुसपैठ की साजिश नाकाम, ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें : जम्मू रियासी आतंकी हमला; मारे गए बलरामपुर के यात्रियों के लाए जा रहे शव, कल होगा अंतिम संस्कार - Jammu Reasi Terrorist Attack

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.