चाकसू (जयपुर): कस्बे में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है. बार-बार अवगत करवाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आमजन की समस्या को लेकर संवेदनशील नहीं है. खासकर कस्बे के वार्ड-17 में नीलकंठ हनुमान मंदिर के आसपास बंदरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.
यहां बंदरों का आतंक इस कदर है कि लोगों ने छत पर जाना छोड़ दिया.छोटे बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देते.कई बार आम रास्ते में भी बंदरों का जमावड़ा रहता है. इससे लोगों का आवागमन ही बाधित हो जाता है.
पढ़ें: चाकसू में जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर किया हमला, तीन लोग घायल
स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों का आतंक इस कदर है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ियां भी सुरक्षित नहीं है. लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं. बंदर घर के बाहर व अंदर रखे सामान को तोड़ देते हैं. छत पर सूख रहे कपड़ों, पानी की टंकियों, पेड़ पौधों व केबल छतरी को नुकसान पहुंचा चुके हैं.
नीलकंठ हनुमान मंदिर के पुजारी बद्री महाराज एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदर अब तक कई श्रद्धालुओं को जख्मी कर चुके हैं. स्वयं मंदिर पुजारी भी बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं. प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. लोगों ने विधायक से मामले में हस्तक्षेप कर समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है. इधर, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. बनवारी लाल मीणा ने कहा कि बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी. इसके लिए टेंडर करवाए जा रहे हैं.