चाकसू (जयपुर): चाकसू इलाके के शक्करखावदा गांव में जंगली जानवर ने तीन युवकों पर हमला कर दिया. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां से गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया गया है. मामले की सूचना पर फागी से वनपाल दिनेश दातुनिया, चाकसू वनपाल नाथूलाल मीणा समेत वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और पगमार्क के नमूने लेकर सर्च अभियान चलाया है.
फागी वनपाल दिनेश दातुनिया ने बताया कि मंगलवार सुबह राजेंद्र प्रजापत नामक युवक चाकसू इलाके के शक्करखावदा गांव में खेत में गया था. इस दौरान जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. शोर मचाने पर जंगली जानवर मौके से भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इलाके में वन्य जीव को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया.
इस दौरान जंगली जानवर ने सरपंच प्रतिनिधि रामकिशोर बैरवा व अन्य व्यक्ति पर भी हमला कर दिया. ग्रामीणों के एकत्रित होने पर जानवर भाग गया. ग्रामीण पैंथर के होने की बात कह रहे हैं, हालांकि वनकर्मी अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि पगमार्क के नमूने लिए हैं. जंगली जानवर कौन सा है. इसके बारे में स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही पता चल सकेगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक छाया हुआ है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: रणथंभौर दुर्ग में टाइगर के शावक ने श्रद्धालु पर किया हमला, आई हल्की खरोच