मंडी: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से बेशक लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, लेकिन पिछले 3 महीने से पड़े सूखे जैसे हालातों के चलते व बेसहारा पशुओं के आतंक से मंडी जिले में किसान खेती छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. जिले की बल्द्वाड़ा तहसील के तहत आने वाली ग्राम पंचायत खुडला के मनवाना गांव के किसानों ने मौसम की मार और बेसहारा पशुओं के आतंक से परेशान होकर इस बार अपने खेतों में किसी भी प्रकार की बिजाई नहीं की है.
इलाके में बेसहारा पशुओं का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि किसानों के साथ-साथ आम राहगीर भी इससे परेशान हैं. मनवाना गांव के किसान दिनेश शर्मा और चंद्र कुमार ने बताया कि उनके गांव में 500 बीघा भूमि है. हर बार किसान खेती करते थे, लेकिन गत वर्ष बारिश के कारण हुए नुकसान के बाद रही-सही कसर बेसहारा पशुओं ने पूरी कर दी. बेसहारा पशुओं का आतंक क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ गया है. इससे परेशान होकर अधिकतर किसानों ने इस बार अपने खेतों को खाली छोड़ दिया और फसल की बिजाई नहीं की.
खेतों में किसी भी प्रकार की बिजाई न करने से अब इनके समक्ष अपने पशुओं के लिए भी चारे का संकट मंडराने लग गया है. इन्हें अपने पशुओं के लिए भी चारा खरीदकर लाना पड़ रहा है. किसानों ने सरकार और प्रशासन से मांग उठाई है कि बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाई जाए और खेतों की बाड़बंदी का उचित प्रावधान किया जाए, ताकि किसान पहले की भांति खेतीबाड़ी कर सकें.
ये भी पढ़ें- 'सुख की सरकार में अपने ही लोग असंतुष्ट', MLA राजेंद्र राणा के पत्र पर जयराम ठाकुर ने ली चुटकी