ETV Bharat / state

झालावाड़ में बाइक की टक्कर को लेकर दो पक्षों में मारपीट, बाजार हुए बंद - Tension in Jhalawar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 9:07 AM IST

Dispute over Bike Accident : झालावाड़ में बाइक की टक्कर को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. लोगों ने डर कर सभी दुकानें बंद कर दी. पुलिस बल मौके पर तैनात है.

दो पक्षों के बीच मारपीट
दो पक्षों के बीच मारपीट (ETV Bharat Jhalawar)
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़ : जिले के पिड़ावा कस्बे में दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद के बाद मारपीट के कारण कस्बे में तनाव का माहौल बन गया. कस्बे के बाजार भी बंद हो गए. इस दौरान पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए दोनों पक्षों से समझाइश की. पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में दो युवकों के बीच बाइक की टक्कर को लेकर आपस में विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी. दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के हैं. मारपीट के बाद एक युवक अपने गांव से बड़ी संख्या में लोगों को लेकर पिड़ावा पहुंच गया और दूसरे युवक के घर का घेराव कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और कस्बे की शांति बिगाड़ रहे लोगों को वहां से दूर किया गया.

पढ़ें. बजरंग दल के नगर संयोजक पर 10 से 15 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, विरोध में कस्बा हुआ बंद

घटना की सूचना मिलते ही कस्बे में तनाव का माहौल हो गया और लोगों ने डर के मारे अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर औ रजिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए और दोनों ही समुदाय के लोगों से समझाइश की. एसपी रिचा तोमर की ओर से झालावाड़ जिला मुख्यालय से RAC बटालियन सहित समीप थानों से भी पुलिस जाप्ता बुलाकर पिड़ावा कस्बे में तैनात कर दिया गया है. फिलहाल कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और पूर्णत: शांति का माहौल है. आमजन से भी अपील की जा रही है कि अफवाह पर ध्यान न दें.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़ : जिले के पिड़ावा कस्बे में दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद के बाद मारपीट के कारण कस्बे में तनाव का माहौल बन गया. कस्बे के बाजार भी बंद हो गए. इस दौरान पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए दोनों पक्षों से समझाइश की. पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में दो युवकों के बीच बाइक की टक्कर को लेकर आपस में विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी. दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के हैं. मारपीट के बाद एक युवक अपने गांव से बड़ी संख्या में लोगों को लेकर पिड़ावा पहुंच गया और दूसरे युवक के घर का घेराव कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और कस्बे की शांति बिगाड़ रहे लोगों को वहां से दूर किया गया.

पढ़ें. बजरंग दल के नगर संयोजक पर 10 से 15 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, विरोध में कस्बा हुआ बंद

घटना की सूचना मिलते ही कस्बे में तनाव का माहौल हो गया और लोगों ने डर के मारे अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर औ रजिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए और दोनों ही समुदाय के लोगों से समझाइश की. एसपी रिचा तोमर की ओर से झालावाड़ जिला मुख्यालय से RAC बटालियन सहित समीप थानों से भी पुलिस जाप्ता बुलाकर पिड़ावा कस्बे में तैनात कर दिया गया है. फिलहाल कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और पूर्णत: शांति का माहौल है. आमजन से भी अपील की जा रही है कि अफवाह पर ध्यान न दें.

Last Updated : Sep 9, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.