ETV Bharat / state

राजस्थान की 10 हॉट सीटें, जहां दांव पर लगी दिग्गजों की साख - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024, राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई. वहीं, 28 मार्च से दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने फिलहाल 1-1 सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन दूसरे चरण की शेष 12 सीटों में से 10 सीटें ऐसी हैं, जहां दिग्गजों की साख दांव पर लगी है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 6:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में दो चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं, अब दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों ने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. बावजूद इसके 1-1 सीट पर उम्मीदवार घोषित होने बाकी हैं. दूसरे चरण की शेष 12 सीटों में से 10 सीटें ऐसी हैं, जहां दिग्गजों की साख दांव पर लगी है और ये सभी सीटें हॉट बन गई हैं.

इन सीटों पर टिकी सबकी निगाहें : दूसरे चरण की 13 सीटों में से करीब 10 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं की साख दांव पर है. इनमें बाड़मेर-जैसलमेर, बांसवाड़ा, कोटा, भतरपुर, जोधपुर, जालोर-सिरोही, चितौड़गढ़, झालावाड़-बारां, राजसमंद और उदयपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं. यहां दोनों ही पार्टियों के कद्दावर नेता मैदान में हैं. दूसरे चरण की इन सीटों पर प्रदेश के दो पूर्व सीएम, दो केंद्रीय मंत्री, मौजूदा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष , दो ब्यूरोक्रेट्स की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इन सभी सीटों पर हर किसी की नजर है. हालांकि, डूंगरपुर-बांसवाड़ा से कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया, जबकि भाजपा ने भीलवाड़ा सीट को होल्ड पर रखा है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ें - पहले चरण के लिए नामांकन का समय समाप्त, इन दिग्गजों की साख दांव पर - Rajasthan Lok Sabha Election

जालोर-सिरोही सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतारा है. ऐसे में जोधपुर के साथ ही जालोर-सिरोही सीट भी गहलोत के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. वैभव गहलोत के पिछले लोकसभा चुनाव में जोधपुर से हारने के बाद इस बार उनकी सीट में बदलाव किया गया. उनकी प्रतिष्ठा भी यहां दांव पर है. रानीवाड़ा से विधायक रतन देवासी भी गहलोत के करीबी माने जाते हैं. उनकी भी प्रतिष्ठा इस सीट पर दांव पर लगी है. इसके साथ ही कांग्रेस के स्थानीय कद्दावर नेता पुखराज पाराशर के लिए भी ये सीट प्रतिष्ठा का विषय है.

राजस्थान की हॉट सीटें

1- बाड़मेर-जैसलमेर : इस सीट से भाजपा ने दोबारा कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने उम्मेदाराम को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, यहां निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी के चुनाव लड़ने के ऐलान से मुकाबला रोचक हो गया है. ऐसे में अब इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं, भाजपा से सरकार में मंत्री केके विश्नोई का साख भी यहां दांव पर है. इन दोनों ही नेताओं का इस संसदीय क्षेत्र में सियासी वर्चस्व है. यही वजह है कि दोनों अभी से ही ऐड़ी चोटी का दम लगाए हुए हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

2- डूंगरपुर-बांसवाड़ा : इस सीट पर लगातार दो बार से भाजपा का कब्जा रहा है. हालांकि, इस बार भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर कांग्रेस के आदिवासी समाज से आने वाले कद्दावर नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. बावजूद इसके सियासी हलकों में चर्चा है कि कांग्रेस भारतीय ट्राइबल पार्टी से यहां गठबंधन कर सकती है और बीएपी के राजकुमार रोत मैदान में उतर सकते हैं. ऐसे में भाजपा के साथ यहां से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अर्जुन सिंह बामनिया की भी प्रतिष्ठा दांव पर होगी.

इसे भी पढ़ें - बड़ा झटका : राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार - Lok Sabha Election 2024

3 - जालोर-सिरोही : इस लोकसभा सीट पर भाजपा ने पिछले दो चुनावों से जीतते आ रहे देवजी पटेल की विधानसभा चुनाव में हार के बाद लुम्बाराम चौधरी को मैदान में उतारा है. यहां विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट का काम देख रहे जोगेश्वर गर्ग और मंत्री ओटाराम देवासी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में पूर्व सीएम गहलोत की भी यहां प्रतिष्ठा दांव पर है.

4 - जोधपुर : जोधपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा की ओर से मैदान में हैं. वहीं, यह क्षेत्र पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में आता है. ऐसे में इस सीट पर शेखावत के साथ ही पूर्व सीएम की भी साख दांव पर लगी है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

5 - कोटा-बूंदी : इस लोकसभा सीट पर भाजपा ने ओम बिरला को फिर से मैदान में उतारा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला वैसे तो पिछले दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं और इस सीट पर काफी मजबूत पकड़ भी रखते हैं. बावजूद इसके कांग्रेस ने ऐन वक्त पर बड़ा दांव खेलते हुए भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को मैदान में उतार दिया है. यही वजह है कि ये सीट अब हॉट बन गई है.

6 - झालावाड़-बारां : इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत पर भाजपा ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. ऐसे में यह सीट पूर्व सीएम राजे के लिए काफी अहमियत रखती है. यहां से राजे खुद पांच बार और दुष्यंत तीन बार सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन को मैदान में उतारा है. ऐसे में राजे और भाया दोनों की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ें - जयपुर से बदला प्रत्याशी, सुनील शर्मा की जगह खाचरियावास को टिकट, दौसा से मुरारीलाल पर दांव - Congress 5th List

7 - भरतपुर : इस सीट पर इस बार भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदल कर रामस्वरूप कोली को मैदान में उतारा है. भरतपुर सीएम भजनलाल शर्मा का गृह जिला होने के कारण उनकी भी यहां प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. कांग्रेस ने यहां से संजना जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे विश्वेन्द्र सिंह, भजनलाल जाटव और जाहिदा खान की भी यहां प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

8 - चितौड़गढ़ : इस सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी स्वयं मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को प्रत्याशी बनाया है. सीपी जोशी के मैदान में होने से ये सीट हॉट हो गई है. बता दें कि इस सीट पर भाजपा से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय विधायक चन्द्रभान आक्या ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मध्यस्तता के बाद आक्या ने भाजपा को समर्थन दे दिया है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

9 - राजसमंद : वैसे तो ये सीट कोई खास चर्चा में नहीं थी, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन रावत के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद इस सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म हो गया है. वहीं, भाजपा ने यहां से मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और भाजपा विधायक विश्वराज सिंह की पत्नी महिमा सिंह को टिकट दिया है. इस सीट की चर्चा इस लिए भी हो रही है, क्योंकि यहां से राज्य की मौजूदा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सांसद रह चुकी हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने अच्छे मार्जिन से चुनाव जीता था.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने दो सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, नागौर RLP के लिए छोड़ी - Congress Fourth List

10 - उदयपुर : आदिवासी बाहुल्य इस लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से भाजपा का कब्जा है. हालांकि, इस बार यहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि कांग्रेस और भाजपा ने यहां से दो पूर्व अधिकारियों को मैदान में उतारा है. एक ओर भाजपा ने पूर्व परिवहन आयुक्त रहे मन्नालाल रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने उदयपुर के पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीणा पर भरोसा जताया है. उधर, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने प्रकाश चंद्र भुज को प्रत्याशी घोषित कर इस सीट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

जयपुर. राजस्थान में दो चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं, अब दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों ने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. बावजूद इसके 1-1 सीट पर उम्मीदवार घोषित होने बाकी हैं. दूसरे चरण की शेष 12 सीटों में से 10 सीटें ऐसी हैं, जहां दिग्गजों की साख दांव पर लगी है और ये सभी सीटें हॉट बन गई हैं.

इन सीटों पर टिकी सबकी निगाहें : दूसरे चरण की 13 सीटों में से करीब 10 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं की साख दांव पर है. इनमें बाड़मेर-जैसलमेर, बांसवाड़ा, कोटा, भतरपुर, जोधपुर, जालोर-सिरोही, चितौड़गढ़, झालावाड़-बारां, राजसमंद और उदयपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं. यहां दोनों ही पार्टियों के कद्दावर नेता मैदान में हैं. दूसरे चरण की इन सीटों पर प्रदेश के दो पूर्व सीएम, दो केंद्रीय मंत्री, मौजूदा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष , दो ब्यूरोक्रेट्स की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इन सभी सीटों पर हर किसी की नजर है. हालांकि, डूंगरपुर-बांसवाड़ा से कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया, जबकि भाजपा ने भीलवाड़ा सीट को होल्ड पर रखा है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ें - पहले चरण के लिए नामांकन का समय समाप्त, इन दिग्गजों की साख दांव पर - Rajasthan Lok Sabha Election

जालोर-सिरोही सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतारा है. ऐसे में जोधपुर के साथ ही जालोर-सिरोही सीट भी गहलोत के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. वैभव गहलोत के पिछले लोकसभा चुनाव में जोधपुर से हारने के बाद इस बार उनकी सीट में बदलाव किया गया. उनकी प्रतिष्ठा भी यहां दांव पर है. रानीवाड़ा से विधायक रतन देवासी भी गहलोत के करीबी माने जाते हैं. उनकी भी प्रतिष्ठा इस सीट पर दांव पर लगी है. इसके साथ ही कांग्रेस के स्थानीय कद्दावर नेता पुखराज पाराशर के लिए भी ये सीट प्रतिष्ठा का विषय है.

राजस्थान की हॉट सीटें

1- बाड़मेर-जैसलमेर : इस सीट से भाजपा ने दोबारा कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने उम्मेदाराम को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, यहां निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी के चुनाव लड़ने के ऐलान से मुकाबला रोचक हो गया है. ऐसे में अब इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं, भाजपा से सरकार में मंत्री केके विश्नोई का साख भी यहां दांव पर है. इन दोनों ही नेताओं का इस संसदीय क्षेत्र में सियासी वर्चस्व है. यही वजह है कि दोनों अभी से ही ऐड़ी चोटी का दम लगाए हुए हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

2- डूंगरपुर-बांसवाड़ा : इस सीट पर लगातार दो बार से भाजपा का कब्जा रहा है. हालांकि, इस बार भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर कांग्रेस के आदिवासी समाज से आने वाले कद्दावर नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. बावजूद इसके सियासी हलकों में चर्चा है कि कांग्रेस भारतीय ट्राइबल पार्टी से यहां गठबंधन कर सकती है और बीएपी के राजकुमार रोत मैदान में उतर सकते हैं. ऐसे में भाजपा के साथ यहां से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अर्जुन सिंह बामनिया की भी प्रतिष्ठा दांव पर होगी.

इसे भी पढ़ें - बड़ा झटका : राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार - Lok Sabha Election 2024

3 - जालोर-सिरोही : इस लोकसभा सीट पर भाजपा ने पिछले दो चुनावों से जीतते आ रहे देवजी पटेल की विधानसभा चुनाव में हार के बाद लुम्बाराम चौधरी को मैदान में उतारा है. यहां विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट का काम देख रहे जोगेश्वर गर्ग और मंत्री ओटाराम देवासी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में पूर्व सीएम गहलोत की भी यहां प्रतिष्ठा दांव पर है.

4 - जोधपुर : जोधपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा की ओर से मैदान में हैं. वहीं, यह क्षेत्र पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में आता है. ऐसे में इस सीट पर शेखावत के साथ ही पूर्व सीएम की भी साख दांव पर लगी है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

5 - कोटा-बूंदी : इस लोकसभा सीट पर भाजपा ने ओम बिरला को फिर से मैदान में उतारा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला वैसे तो पिछले दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं और इस सीट पर काफी मजबूत पकड़ भी रखते हैं. बावजूद इसके कांग्रेस ने ऐन वक्त पर बड़ा दांव खेलते हुए भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को मैदान में उतार दिया है. यही वजह है कि ये सीट अब हॉट बन गई है.

6 - झालावाड़-बारां : इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत पर भाजपा ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. ऐसे में यह सीट पूर्व सीएम राजे के लिए काफी अहमियत रखती है. यहां से राजे खुद पांच बार और दुष्यंत तीन बार सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन को मैदान में उतारा है. ऐसे में राजे और भाया दोनों की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ें - जयपुर से बदला प्रत्याशी, सुनील शर्मा की जगह खाचरियावास को टिकट, दौसा से मुरारीलाल पर दांव - Congress 5th List

7 - भरतपुर : इस सीट पर इस बार भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदल कर रामस्वरूप कोली को मैदान में उतारा है. भरतपुर सीएम भजनलाल शर्मा का गृह जिला होने के कारण उनकी भी यहां प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. कांग्रेस ने यहां से संजना जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे विश्वेन्द्र सिंह, भजनलाल जाटव और जाहिदा खान की भी यहां प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

8 - चितौड़गढ़ : इस सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी स्वयं मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को प्रत्याशी बनाया है. सीपी जोशी के मैदान में होने से ये सीट हॉट हो गई है. बता दें कि इस सीट पर भाजपा से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय विधायक चन्द्रभान आक्या ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मध्यस्तता के बाद आक्या ने भाजपा को समर्थन दे दिया है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

9 - राजसमंद : वैसे तो ये सीट कोई खास चर्चा में नहीं थी, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन रावत के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद इस सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म हो गया है. वहीं, भाजपा ने यहां से मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और भाजपा विधायक विश्वराज सिंह की पत्नी महिमा सिंह को टिकट दिया है. इस सीट की चर्चा इस लिए भी हो रही है, क्योंकि यहां से राज्य की मौजूदा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सांसद रह चुकी हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने अच्छे मार्जिन से चुनाव जीता था.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने दो सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, नागौर RLP के लिए छोड़ी - Congress Fourth List

10 - उदयपुर : आदिवासी बाहुल्य इस लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से भाजपा का कब्जा है. हालांकि, इस बार यहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि कांग्रेस और भाजपा ने यहां से दो पूर्व अधिकारियों को मैदान में उतारा है. एक ओर भाजपा ने पूर्व परिवहन आयुक्त रहे मन्नालाल रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने उदयपुर के पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीणा पर भरोसा जताया है. उधर, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने प्रकाश चंद्र भुज को प्रत्याशी घोषित कर इस सीट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.