ETV Bharat / state

लखनऊ में तेलुगु एसोसिएशन ने मनाया उगादि पर्व, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन - Ugadi festival 2024 - UGADI FESTIVAL 2024

तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ ने सीएमएस ऑडिटोरियम में उगादि पर्व को राम भजन और कत्थक के साथ मनाया.सभी तेलुगु परिवार के लोगों ने पूरे प्रोग्राम का बहुत हर्ष उल्लास के साथ आनंद लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 1:43 PM IST

लखनऊ: तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ द्वारा गोमती नगर स्थित सीएमएस ऑडिटोरियम में उगादि पर्व मनाया गया. उगादि पर्व दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्यौहार है. यह पर्व नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एल वेंकटेश्वरुलु आईएएस प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी शामिल हुए.

gngfnngfn
gfjngfjjgfn
मुख्य अतिथि के एल वेंकटेश्वरुलु ने कहा, कि उगादि तेलुगु लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है. मुझे लखनऊ में सभी तेलुगु परिवारों के साथ इस कार्यक्रम को मनाने में बहुत खुशी हो रही है. तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष डीएन रेड्डी ने अपने भाषण में सभी से आगामी आम चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया.
gfnngfngfn
gfngngfn
fnngfngfngn
gfngfng


इसे भी पढ़े-चुनावी रैलियों के बीच सीएम योगी ने की गौ सेवा, खिलाया गुड़ और चना - CM Yogi Cow Service

gngfngfn
gfnngfn

सांस्कृतिक कार्यक्रम: उगादी समारोह में करुणाकर द्वारा पंचगा श्रवणम,मास्टर प्रद्युमन रेड्डी द्वारा उगादी पलुकुलु, डॉ गरिमा टंडन द्वारा कृष्णा शब्दम,डॉ गरिमा टंडन, मिस सौम्य वर्मा एंड मिस वैष्णवी मिश्रा द्वारा राम भजन, गिन्नी सहगल द्वारा विष्णु अवतार,मिस सौम्य वर्मा एंड मिस वैष्णवी मिश्रा द्वारा तिल्लाना, बेबी अहाना द्वारा कत्थक डांस,बेबी पेनीडी द्वारा उगादी संभरालु, मिस नीमा आर्य, मिस वैभवी लक्समी,मिस श्वेता तिवारी, मिस वैभवी द्वारा कृष्णा वंदना, ठुमरी एंड तराना, मिस छवि गुप्ता, मिस आस्था मिश्रा, मिस अंकिता मौर्या,मिस वल्लरी नारयण पाठक, मिस अवंतिका शर्मा, मिस दिव्या रावल द्वारा कोल्लाटम प्रस्तुत किया गया.

ngfnfgngfn
gfngfngfn
इस आयोजन में उपस्थित सभी तेलुगु परिवार के लोगों ने पूरे प्रोग्राम का बहुत हर्ष उल्लास के साथ आनंद लिया. बाद में आईएएस अधिकारी एल वेंकटेश्वरुलु को तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ के सदस्यों ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ होनर्स के रूप में के रविंद्र नाइक आईएएस रहे और तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ के सदस्य, तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ की कार्यकारी समिति के सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए.

यह भी पढ़े-रामनवमी पर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ता, डीजीपी ने सभी कप्तानों को दिए निर्देश, पढ़िए डिटेल - Ram Navami 2024

लखनऊ: तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ द्वारा गोमती नगर स्थित सीएमएस ऑडिटोरियम में उगादि पर्व मनाया गया. उगादि पर्व दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्यौहार है. यह पर्व नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एल वेंकटेश्वरुलु आईएएस प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी शामिल हुए.

gngfnngfn
gfjngfjjgfn
मुख्य अतिथि के एल वेंकटेश्वरुलु ने कहा, कि उगादि तेलुगु लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है. मुझे लखनऊ में सभी तेलुगु परिवारों के साथ इस कार्यक्रम को मनाने में बहुत खुशी हो रही है. तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष डीएन रेड्डी ने अपने भाषण में सभी से आगामी आम चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया.
gfnngfngfn
gfngngfn
fnngfngfngn
gfngfng


इसे भी पढ़े-चुनावी रैलियों के बीच सीएम योगी ने की गौ सेवा, खिलाया गुड़ और चना - CM Yogi Cow Service

gngfngfn
gfnngfn

सांस्कृतिक कार्यक्रम: उगादी समारोह में करुणाकर द्वारा पंचगा श्रवणम,मास्टर प्रद्युमन रेड्डी द्वारा उगादी पलुकुलु, डॉ गरिमा टंडन द्वारा कृष्णा शब्दम,डॉ गरिमा टंडन, मिस सौम्य वर्मा एंड मिस वैष्णवी मिश्रा द्वारा राम भजन, गिन्नी सहगल द्वारा विष्णु अवतार,मिस सौम्य वर्मा एंड मिस वैष्णवी मिश्रा द्वारा तिल्लाना, बेबी अहाना द्वारा कत्थक डांस,बेबी पेनीडी द्वारा उगादी संभरालु, मिस नीमा आर्य, मिस वैभवी लक्समी,मिस श्वेता तिवारी, मिस वैभवी द्वारा कृष्णा वंदना, ठुमरी एंड तराना, मिस छवि गुप्ता, मिस आस्था मिश्रा, मिस अंकिता मौर्या,मिस वल्लरी नारयण पाठक, मिस अवंतिका शर्मा, मिस दिव्या रावल द्वारा कोल्लाटम प्रस्तुत किया गया.

ngfnfgngfn
gfngfngfn
इस आयोजन में उपस्थित सभी तेलुगु परिवार के लोगों ने पूरे प्रोग्राम का बहुत हर्ष उल्लास के साथ आनंद लिया. बाद में आईएएस अधिकारी एल वेंकटेश्वरुलु को तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ के सदस्यों ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ होनर्स के रूप में के रविंद्र नाइक आईएएस रहे और तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ के सदस्य, तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ की कार्यकारी समिति के सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए.

यह भी पढ़े-रामनवमी पर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ता, डीजीपी ने सभी कप्तानों को दिए निर्देश, पढ़िए डिटेल - Ram Navami 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.