लखनऊ: तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ द्वारा गोमती नगर स्थित सीएमएस ऑडिटोरियम में उगादि पर्व मनाया गया. उगादि पर्व दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्यौहार है. यह पर्व नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एल वेंकटेश्वरुलु आईएएस प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी शामिल हुए.
इसे भी पढ़े-चुनावी रैलियों के बीच सीएम योगी ने की गौ सेवा, खिलाया गुड़ और चना - CM Yogi Cow Service
सांस्कृतिक कार्यक्रम: उगादी समारोह में करुणाकर द्वारा पंचगा श्रवणम,मास्टर प्रद्युमन रेड्डी द्वारा उगादी पलुकुलु, डॉ गरिमा टंडन द्वारा कृष्णा शब्दम,डॉ गरिमा टंडन, मिस सौम्य वर्मा एंड मिस वैष्णवी मिश्रा द्वारा राम भजन, गिन्नी सहगल द्वारा विष्णु अवतार,मिस सौम्य वर्मा एंड मिस वैष्णवी मिश्रा द्वारा तिल्लाना, बेबी अहाना द्वारा कत्थक डांस,बेबी पेनीडी द्वारा उगादी संभरालु, मिस नीमा आर्य, मिस वैभवी लक्समी,मिस श्वेता तिवारी, मिस वैभवी द्वारा कृष्णा वंदना, ठुमरी एंड तराना, मिस छवि गुप्ता, मिस आस्था मिश्रा, मिस अंकिता मौर्या,मिस वल्लरी नारयण पाठक, मिस अवंतिका शर्मा, मिस दिव्या रावल द्वारा कोल्लाटम प्रस्तुत किया गया.