धनबादः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज निरसा से महागठबंधन के माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर निरसा के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं प्रत्याशी अरूप चटर्जी भी मंच पर अभी से कार्यकर्ताओं के बीच जुटे हुए हैं.
अरुप चटर्जी ने कहा कि आज तेजस्वी यादव और माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और हमारे बिहार के सांसद सुदामा प्रसाद भी जनसभा में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि निरसा मजदूरों की नगरी है. चाहे कोलफील्ड हो, इस इलाके की बड़ी फैक्ट्रियां हो, उस समय काफी संख्या में बिहार से लोग आए थे, रोजी रोटी के लिए, वे सभी लोग यहीं बस गए हैं. आज भी उनकी जड़ बिहार में है.
बिहार के साथ साथ वहां के नेताओं से यहां के लोगों में एक लगाव है. इसलिए तेजस्वी के आने से यहां असर दिखेगा. उन्होंने कहा कि आज भी हमारे इलाके में 35 से 40 फीसदी लोग बिहार के हैं. यहां सभी लोग हमलोग से जुड़े हुए हैं. आज भी लोग वही प्यार और भाव से लोग रहते हैं जिस तरह से अविभाजित बिहार में रहते थे.
योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने उन्हें डबल इंजन की सरकार बनाने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने इस राज्य के लिए कुछ नहीं किया. ना तो कोई इंडस्ट्री आई ना कोई रोजगार का सृजन हुआ. जिस तरह से बड़े स्तर पर विकास होना चाहिए, वह नहीं हुआ.
ये लोग गुजरात को मॉडल बना रहे हैं. सारी इंडस्ट्री और डेवलपमेंट का काम गुजरात में हो रहा है. बड़े प्रोजेक्ट वहां लग रहे हैं. यहां से माइंस और मिनरल जाता है और डेवलपमेंट अन्य राज्यों में होता है. झारखंड के अगर विकास की बात योगी रखते तो शायद जनता को अच्छा लगता.
वहीं राजद ने नेताओं ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव आ रहे हैं. हमारा मनोबल और बढ़ गया है. नेताओं ने कहा कि नौकरी मैन आ रहे हैं. आज भारत में अगर किसी ने नौकरी दिए हैं तो वह तेजस्वी यादव ने दिया है.
ये भी पढ़ेंः
कोडरमा और गढ़वा में तेजस्वी यादव की सभा, कहा- चाचा को हाईजैक किया, हेमंत को परेशान किया