ETV Bharat / state

'शिक्षकों की जान लेने पर क्यों तुले हैं' केके पाठक के फैसले पर तेजस्वी ने कहा- 'खुद AC में आराम फरमा रहे सीएम' - Tejashwi Yadav On Bihar Government - TEJASHWI YADAV ON BIHAR GOVERNMENT

Tejashwi Yadav On School Holiday: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शिक्षा विभाग के फैसले पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने स्कूल बंद होने के बावजूद शिक्षकों की ड्यूटी लगाने को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सीएम और उनके अधिकारी AC कमरे में आराम फरमाते हैं लेकिन इस तपती गर्मी में शिक्षकों की जान लेने पर तुले हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 11:35 AM IST

पटनाः बिहार में हीट वेव के कारण सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद कर दिया गया है. हालांकि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल आने का निर्देश दिया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के साथ साथ सीएम नीतीश कुमार, उनके मंत्री और अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि AC कमरे में आराम फरमाने वाले सीएम और उनके मंत्रिमंडल के लोग शिक्षकों की जान लेने पर तुले हैं.

सरकार के फैसले का विरोधः बिहार में हीट वेव से करीब 77 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद लेकिन शिक्षकों को इस गर्मी में स्कूल जाना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल 'X' पर सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध जताया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है.

'बिना छात्र शिक्षक क्या करेंगे?' तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार में NDA सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत की खबर है. विपक्ष के दबाव में एक दिन पहले स्कूल बंद किए लेकिन फिर भी इस जानलेवा गर्मी में शिक्षकों को स्कूल आने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. जब छात्र ही स्कूल में नहीं रहेंगे तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को अवश्य ही छुट्टी देनी चाहिए.'

'शिक्षकों की जान लेने पर तुले हैं': तेजस्वी यादव लिखते हैं कि 'बिहार की NDA सरकार शिक्षकों के प्रति ऐसे अमानवीय निर्णय क्यों ले रही है? मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वातानुकूलित कमरों में आराम फरमा शिक्षकों की जान लेने पर आमादा क्यों हैं?'

'लू की चपेट में पूरा बिहार': 2 दिन पहले बिहार के कई जिलों में स्कूल में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की खबर आई थी. इसी को देखते हुए नीतीश कुमार ने 8 जून तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया. लेकिन शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को तय समय पर ही विद्यालय आने का आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Heatwave Live Updates: बिहार में जानलेवा गर्मी, हीट स्ट्रोक से अब तक 77 मौतें, जानें सभी जिलों का हाल - Heatwave Deaths Bihar

पटनाः बिहार में हीट वेव के कारण सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद कर दिया गया है. हालांकि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल आने का निर्देश दिया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के साथ साथ सीएम नीतीश कुमार, उनके मंत्री और अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि AC कमरे में आराम फरमाने वाले सीएम और उनके मंत्रिमंडल के लोग शिक्षकों की जान लेने पर तुले हैं.

सरकार के फैसले का विरोधः बिहार में हीट वेव से करीब 77 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद लेकिन शिक्षकों को इस गर्मी में स्कूल जाना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल 'X' पर सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध जताया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है.

'बिना छात्र शिक्षक क्या करेंगे?' तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार में NDA सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत की खबर है. विपक्ष के दबाव में एक दिन पहले स्कूल बंद किए लेकिन फिर भी इस जानलेवा गर्मी में शिक्षकों को स्कूल आने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. जब छात्र ही स्कूल में नहीं रहेंगे तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को अवश्य ही छुट्टी देनी चाहिए.'

'शिक्षकों की जान लेने पर तुले हैं': तेजस्वी यादव लिखते हैं कि 'बिहार की NDA सरकार शिक्षकों के प्रति ऐसे अमानवीय निर्णय क्यों ले रही है? मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वातानुकूलित कमरों में आराम फरमा शिक्षकों की जान लेने पर आमादा क्यों हैं?'

'लू की चपेट में पूरा बिहार': 2 दिन पहले बिहार के कई जिलों में स्कूल में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की खबर आई थी. इसी को देखते हुए नीतीश कुमार ने 8 जून तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया. लेकिन शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को तय समय पर ही विद्यालय आने का आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Heatwave Live Updates: बिहार में जानलेवा गर्मी, हीट स्ट्रोक से अब तक 77 मौतें, जानें सभी जिलों का हाल - Heatwave Deaths Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.