ETV Bharat / state

'BJP के मेनिफेस्टो में बिहार के लिए कुछ नहीं, ना स्पेशल पैकेज और ना ही विशेष राज्य का जिक्र'- तेजस्वी - Tejashwi Yadav On BJP Manifesto - TEJASHWI YADAV ON BJP MANIFESTO

Tejashwi Yadav On BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव को लेकर जारी बीजेपी के घोषणापत्र पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं, किसानों और बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है. इससे किसी का भला नहीं होने वाला है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 1:08 PM IST

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने 'मोदी की गारंटी' के नाम से संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं. वहीं इसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के गरीबों, युवाओं और किसानों की बेहतरी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है. तेजस्वी ने कहा कि 60 प्रतिशत देश में युवा हैं लेकिन युवाओं के बारे में कोई जिक्र नहीं है. 80 फीसदी किसानों की उन्नति के लिए कोई प्रयास नहीं हुआ है. नौकरी और रोजगार के लिए भी कोई रोडमैप नहीं दिख रहा है.

"60 फीसदी देश के युवा हैं लेकिन उनके बारे में कोई जिक्र नहीं है. 80 प्रतिशत किसान हैं, उनके बारे में कोई चर्चा नहीं है. रोजगार या बिहार जैसे गरीब प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में कुछ नहीं है. बिहार की जनता के लिए क्या है उसमें? न स्पेशल पैकेज का जिक्र है और न विशेष राज्य के बारे में कुछ बताया गया है. महंगाई और गरीबी के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है."- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

बिहार को क्या मिला?: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार जैसे गरीब प्रदेशों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है, सिर्फ इधर-उधर की बातें हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इसमें बिहार के लिए क्या है? आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार को स्पेशल पैकेज की जरूरत है लेकिन न तो स्पेशल पैकेज और न ही विशेष राज्य का दर्जा देने का जिक्र है.

मुफ्त राशन को लेकर तेजस्वी ने घेरा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुफ्त राशन की योजना को आने वाले 5 सालों तक जारी रखने की घोषणा पर कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार ने ही फूड सिक्योरिटी एक्ट बनाया था, लिहाजा बीजेपी को क्रेडिट नहीं देना चाहिए. सरकार को गरीबी हटाने और युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP manifesto launch

संकल्प पत्र के 10 प्रमुख बिंदु : लाभार्थियों पर फोकस, पूरे देश में यूसीसी - Lok Sabha Election 2024

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने 'मोदी की गारंटी' के नाम से संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं. वहीं इसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के गरीबों, युवाओं और किसानों की बेहतरी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है. तेजस्वी ने कहा कि 60 प्रतिशत देश में युवा हैं लेकिन युवाओं के बारे में कोई जिक्र नहीं है. 80 फीसदी किसानों की उन्नति के लिए कोई प्रयास नहीं हुआ है. नौकरी और रोजगार के लिए भी कोई रोडमैप नहीं दिख रहा है.

"60 फीसदी देश के युवा हैं लेकिन उनके बारे में कोई जिक्र नहीं है. 80 प्रतिशत किसान हैं, उनके बारे में कोई चर्चा नहीं है. रोजगार या बिहार जैसे गरीब प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में कुछ नहीं है. बिहार की जनता के लिए क्या है उसमें? न स्पेशल पैकेज का जिक्र है और न विशेष राज्य के बारे में कुछ बताया गया है. महंगाई और गरीबी के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है."- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

बिहार को क्या मिला?: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार जैसे गरीब प्रदेशों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है, सिर्फ इधर-उधर की बातें हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इसमें बिहार के लिए क्या है? आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार को स्पेशल पैकेज की जरूरत है लेकिन न तो स्पेशल पैकेज और न ही विशेष राज्य का दर्जा देने का जिक्र है.

मुफ्त राशन को लेकर तेजस्वी ने घेरा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुफ्त राशन की योजना को आने वाले 5 सालों तक जारी रखने की घोषणा पर कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार ने ही फूड सिक्योरिटी एक्ट बनाया था, लिहाजा बीजेपी को क्रेडिट नहीं देना चाहिए. सरकार को गरीबी हटाने और युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP manifesto launch

संकल्प पत्र के 10 प्रमुख बिंदु : लाभार्थियों पर फोकस, पूरे देश में यूसीसी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.