पटनाः लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. पटना एरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन पर जनता और भगवान राम को धन्यवाद दिया. कहा कि यह जनता और भगवान राम का आशीर्वाद है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज भी कसा.
'तानाशाह को रिजेक्ट' तेजस्वी यादव ने कहा कि देश ने बीजेपी जैसे तानाशाह को रिजेक्ट करने का काम किया है. अकेले दम पर अब BJP पार्टी सरकार नहीं बन सकती है. जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि देश में तानाशाही रवैया नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या जैसे सीट से भी विपक्ष की जीत हुई है. समझ लीजिए जनता के मन में क्या है और जनता ने किस तरह का मतदान किया है.
'इंडिया गठबंधन को रामजी का आशीर्वाद': तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है. जिस हिसाब से हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है वे सभी देख सकते हैं. अयोध्या में रामजी का आशीर्वाद इंडिया गठबंधन को मिला. जो मोदी फैक्टर की बात हो रही थी वो खत्म हो गया. बीजेपी बहुमत से दूर चली गई है. जो सहयोगी हैं अब उन पर निर्भर है.
''हमें खुशी है कि हमारा जो प्रयास था उसमें हमलोग कामयाब हुए हैं. हमारी उम्मीद है कि जो भी नई सरकार बनें वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए और हमने जो आरक्षण बढ़ाया है उसको शेड्यूल लाइन में किया जाए.'' -तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
सभी नेता एक साथ दिल्ली रवानाः बता दें कि तेजस्वी यादव के अलावा नीतीश कुमार भी एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं. दोनों एक ही फ्लाइट में दिल्ली गए हैं. साथ में चिराग पासवान भी रहे. दिल्ली में एनडीए और इंडिया दोनों की बैठकों का दौर शुरू हो गया. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
क्या रहा रिजल्टः बता दें कि मंगलवार को 543 लोकसभा सीटों पर जारी परिणाम में एनडीए को 292 सीटों पर जीत मिली जिसमें बीजेपी को 240 सीट मिली है. इंडिया गठबंधन 200 सीटों पर जीत दर्ज की है. कुल मिलाकर देखें को एनडीए बहुत से ज्यादा है लेकिन अगर नीतीश कुमार अगर बाजी पलटते हैं तो इंडिया बहुमत की ओर बढ़ सकता है. ऐसे में सरकार बनने तक देश में असमंजस की स्थिति रहेगी.
बिहार का रिजल्टः बिहार में एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 40 सीटों में एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है. इसमें जदयू और बीजेपी को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावे 5 सीट पर चिराग पासवान की पार्टी और एक सीट पर जीतन राम मांझी की जीत हुई है. महागठबंधन को 9 सीटों पर जीत मिली है जिसमें राजद को 4, कांग्रेस को 3, CPI (ML) को 2 सीट मिली है. एक सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव जीते हैं.
- यह भी पढ़ेंः
- दिल्ली से लेकर पटना तक बढ़ी सियासी हलचल, नीतीश कुमार के आवास पर बड़ी बैठक, चिराग ने की CM से मुलाकात - NITISH KUMAR
- 40 में 40 के दावे का निकला दम, नीतीश के साथ रहने के बावजूद NDA को 9 सीटों का घाटा, जानें कहां हुई चूक? - NDA Lost Nine Seats In Bihar
- 40 में 30 पर NDA, जानें बिहार में किस पार्टी को कितनी सीट मिली, कौन सबसे ज्यादा वोटों से जीता? - Bihar Lok Sabha Election Results 2024
- I.N.D.I.A या NDA किसका साथ देंगे नीतीश कुमार?, 'किंगमेकर' पर बने मजेदार फिल्मी मीम्स, यहां देखें - Nitish Kumar memes