ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे, निरीक्षण के बाद कार्यकर्ताओं से बोले- 'घबराएं नहीं, मिलजुल कर लड़ेंगे' - तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे

Tejashwi Yadav:नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत हासिल कर ली है. सरकार से हटने के बाद पहली बार पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि घबराएं नहीं, मिलजुल कर लड़ेंगे. लोगों से मिलिए और लोगों को बताइए कि हम सरकार में थे तो क्या कुछ किए हैं.

तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे
तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 10:19 PM IST

तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे

पटना: सरकार से हटने के बाद पहली बार पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचकर उन्होंने कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मुलाकात की. तेजस्वी यादव इस दौरान कार्यालय का निरीक्षण भी किया. उन्होंने राजद कार्यालय के चल रहे विस्तारीकरण का कार्य का 30 मिनट तक निरीक्षण किया. तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में रुके और एक-एक कार्यकर्ता और कार्यालय में मौजूद लोगों से मुलाकात की.

तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे: दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय का विस्तार किया जा रहा है. उनके आगमन को लेकर कार्यालय के अंदर काफी हलचल देखी है. इस दौरान राजद कार्यालय में मीडिया का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. तेजस्वी यादव जब राजद कार्यालय से बाहर निकलने लगे तो उनसे मीडियाकर्मी ने बजट पर सवाल किये लेकिन कोई जवाब नहीं दिये. कार्यालय के इधर-उधर भी कार्यकर्ता घूम रहे थे. पार्टी के नेता कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं के बैठक भी की.

तेजस्वी बोले- 'हम लोग मिलजुल कर लड़ेंगे: मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ-साफ कहा है कि घबराना नहीं है. हम सरकार में नहीं है. उससे कुछ नहीं होगा जो हमारी लड़ाई है, वह हम लोग मिलजुल कर लड़ेंगे. इसलिए आप लोग चिंता नहीं काम कीजिए. संगठन के मजबूती के तरफ ध्यान दीजिए. लोगों से जाकर मिलिए लोगों को बताइए कि हम सरकार में थे तो क्या कुछ किए हैं. नीतीश कुमार जब उधर से इधर आए थे तो कहा था कि मोदी जी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.

तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे

पटना: सरकार से हटने के बाद पहली बार पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचकर उन्होंने कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मुलाकात की. तेजस्वी यादव इस दौरान कार्यालय का निरीक्षण भी किया. उन्होंने राजद कार्यालय के चल रहे विस्तारीकरण का कार्य का 30 मिनट तक निरीक्षण किया. तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में रुके और एक-एक कार्यकर्ता और कार्यालय में मौजूद लोगों से मुलाकात की.

तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे: दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय का विस्तार किया जा रहा है. उनके आगमन को लेकर कार्यालय के अंदर काफी हलचल देखी है. इस दौरान राजद कार्यालय में मीडिया का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. तेजस्वी यादव जब राजद कार्यालय से बाहर निकलने लगे तो उनसे मीडियाकर्मी ने बजट पर सवाल किये लेकिन कोई जवाब नहीं दिये. कार्यालय के इधर-उधर भी कार्यकर्ता घूम रहे थे. पार्टी के नेता कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं के बैठक भी की.

तेजस्वी बोले- 'हम लोग मिलजुल कर लड़ेंगे: मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ-साफ कहा है कि घबराना नहीं है. हम सरकार में नहीं है. उससे कुछ नहीं होगा जो हमारी लड़ाई है, वह हम लोग मिलजुल कर लड़ेंगे. इसलिए आप लोग चिंता नहीं काम कीजिए. संगठन के मजबूती के तरफ ध्यान दीजिए. लोगों से जाकर मिलिए लोगों को बताइए कि हम सरकार में थे तो क्या कुछ किए हैं. नीतीश कुमार जब उधर से इधर आए थे तो कहा था कि मोदी जी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें

'मेरे परिवार के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो उसे बख्शेंगे नहीं', तेजस्वी को चेतन आनंद का जवाब

'आप सरकार में नहीं आएंगे, ये मोदी जी की गारंटी है', तेजस्वी यादव पर भड़के गिरिराज सिंह

सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि की शिकायत खारिज की

'कोई आए न आए जब समय आएगा तब तेजस्वी आएगा', सदन में Tejashwi Yadav का ताबड़तोड़ भाषण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.