ETV Bharat / state

छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या के बाद शोक संतप्त परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग - Tejaswi Yadav in Chapra

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 4:56 PM IST

lawyer Murder in Chapra नीट पेपर लीक मामला और हाईकोर्ट द्वारा नये आरक्षण कोटा को रद्द करने के बाद बिहार में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. विधानसभा चुनाव भी आने वाला है. इसलिए इन दोनों ही मुद्दों पर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने है. तेजस्वी यादव ने छपरा में बिहार और केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला किया. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)
तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

छपरा : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार 22 जून को छपरा पहुंचे. तेलपा स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने लोगों से मुलाकात की. पिछले दिनों छपरा में मारे गए वकील पिता-पुत्र के घर मेथवलिया पहुंचे. परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. तेजस्वी यादव ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

"बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लगातार लूट की घटना हो रही है हत्या हो रही है और राज्य सरकार इसे रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

विधानसभा चुनाव की तैयारीः बता दें कि तेजस्वी यादव आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से एक्टिव मोड में आ गए हैं. वो बिहार के सभी जिलों की यात्रा कर रहे हैं. आज वह इसी क्रम में छपरा पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. नीट पेपर लीक मामले पर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया.

भाजपा पर हमलाः नीट पेपर लीक मामले में भाजपा द्वार उनका नाम लेने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इसकी परवाह नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मुकदमे हमारे ऊपर हमेशा होते रहते हैं. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत सरकार के एचआरडी मिनिस्टर ने कहा है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ ही नहीं है. अब किसकी बातों पर भरोसा किया जाए. हाईकोर्ट द्वारा नये आरक्षण कोटे को रद्द करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती है तो राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

छपरा : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार 22 जून को छपरा पहुंचे. तेलपा स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने लोगों से मुलाकात की. पिछले दिनों छपरा में मारे गए वकील पिता-पुत्र के घर मेथवलिया पहुंचे. परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. तेजस्वी यादव ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

"बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लगातार लूट की घटना हो रही है हत्या हो रही है और राज्य सरकार इसे रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

विधानसभा चुनाव की तैयारीः बता दें कि तेजस्वी यादव आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से एक्टिव मोड में आ गए हैं. वो बिहार के सभी जिलों की यात्रा कर रहे हैं. आज वह इसी क्रम में छपरा पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. नीट पेपर लीक मामले पर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया.

भाजपा पर हमलाः नीट पेपर लीक मामले में भाजपा द्वार उनका नाम लेने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इसकी परवाह नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मुकदमे हमारे ऊपर हमेशा होते रहते हैं. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत सरकार के एचआरडी मिनिस्टर ने कहा है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ ही नहीं है. अब किसकी बातों पर भरोसा किया जाए. हाईकोर्ट द्वारा नये आरक्षण कोटे को रद्द करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती है तो राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.