ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'बिहार के लिए अपूरणीय क्षति' - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Paid Tribute To Sushil Modi: सुशील कुमार मोदी का आर्य समाज विधि द्वारा आज क्रिया कर्म किया गया, जिसमें पूरे परिवार के साथ-साथ बीजेपी के नेता शामिल हुए. वहीं तेजस्वी यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि
तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 2:40 PM IST

तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

पटना: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का निधन 13 मई को हुआ था. आज तेजस्वी यादव ने उनके आवास पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिवंगत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सुशील मोदी की चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने को लेकर सांत्वना दी.

तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि: मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि शुरू से ही मेरे पिता के साथ इनका अच्छा रिश्ता रहा है. भले ही अलग अलग पार्टी में रहे हो लेकिन जब भी मिलते थे तो बेहद अच्छा रिश्ता रहा. BJP को बिहार में अगर किसी ने खड़ा किया है तो सुशील मोदी ने किया था. उनके जाने से सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को भारी क्षति हुई है.

"सुशील मोदी के जाने से बिहार की राजनीति में बड़ी क्षति हुई है. जिस हिसाब से उन्होंने काम किया वो काफी सराहनीय है. उनके निधन से राजनीतिक क्षति हुई है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

आर्य समाज विधि द्वारा किया गया क्रिया क्रम: सुशील कुमार मोदी का आर्य समाज विधि द्वारा आज क्रिया कर्म किया गया, जिसमें पूरे परिवार के साथ-साथ बीजेपी के नेता शामिल हुए. बता दें कि दिवंगत सुशील मोदी का राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार की शाम पटना में अंतिम संस्कार किया गया, जहां सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे.

ब्लैडर कैंसर से थे पीड़ित: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर गहरा शोक जताया था. सुशील मोदी ब्लैडर कैंसर जैसे घातक बीमारी से पीड़ित थे और उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था.

तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

पटना: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का निधन 13 मई को हुआ था. आज तेजस्वी यादव ने उनके आवास पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिवंगत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सुशील मोदी की चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने को लेकर सांत्वना दी.

तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि: मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि शुरू से ही मेरे पिता के साथ इनका अच्छा रिश्ता रहा है. भले ही अलग अलग पार्टी में रहे हो लेकिन जब भी मिलते थे तो बेहद अच्छा रिश्ता रहा. BJP को बिहार में अगर किसी ने खड़ा किया है तो सुशील मोदी ने किया था. उनके जाने से सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को भारी क्षति हुई है.

"सुशील मोदी के जाने से बिहार की राजनीति में बड़ी क्षति हुई है. जिस हिसाब से उन्होंने काम किया वो काफी सराहनीय है. उनके निधन से राजनीतिक क्षति हुई है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

आर्य समाज विधि द्वारा किया गया क्रिया क्रम: सुशील कुमार मोदी का आर्य समाज विधि द्वारा आज क्रिया कर्म किया गया, जिसमें पूरे परिवार के साथ-साथ बीजेपी के नेता शामिल हुए. बता दें कि दिवंगत सुशील मोदी का राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार की शाम पटना में अंतिम संस्कार किया गया, जहां सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे.

ब्लैडर कैंसर से थे पीड़ित: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर गहरा शोक जताया था. सुशील मोदी ब्लैडर कैंसर जैसे घातक बीमारी से पीड़ित थे और उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.