पटनाः राजनीति में बयान के कई मायने होते हैं. कभी-कभी नेता ऐसे बयान दे देते हैं जिसके कई अर्थ निकलने लगते हैं. ऐसा ही रविवार को सामने आया. जदयू और कांग्रेस के दो वरीष्ठ नेता आमने-सामने हो गए हैं. हैरानी की बात है कि दोनों ने तेजस्वी यादव के लिए बयानबाजी की. एक विरोध में तो दूसरे ने पक्ष में आवाज बुलंद की.
दरअसल, मामला तेजस्वी यादव की यात्रा से जुड़ा है. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव अपनी जनसंवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. 10 सितंबर से इसकी शुरुआत करेंगे. इसको लेकर जहां राजद नेताओं में जोश हाई है तो वहीं जदयू और बीजेपी इसको लेकर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में ललन सिंह भी पीछे नहीं रहे.
तेजस्वी यादव को मिलेगा लड्डूः दरअसल, रविवार को ललन सिंह मीडिया से बात कर रहे थे. मीडिया ने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कटाक्ष करते हुए बयान दिया. ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को अंत में लड्डू ही मिलना है.
"तेज्सवी यादव जी को यात्रा करने दीजिए. पूरा घूमे कोई रुकावट नहीं है. इस राज्य में किसी को कोई रुकावट नहीं है. सब यात्रा करें लेकिन अंततोगत्वा मिलेगा लड्डू" -ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री सह जदयू सांसद
आदमी लड्डू कब खाता है? ललन सिंह के इस लड्डू वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह सही कह रहे हैं. उन्हें पता है कि आदमी लड्डू कब खाता है. इसी दौरान किसी ने जवाब दिया कि लड्डू खुशी में खाते हैं. इसी पर अखिलेश सिंह ने कहा कि इसका मतलब है कि तेजस्वी यादव का राज्याभिषेक होने वाला है.
8 दिनों की यात्रा पर निकल रहे तेजस्वीः बता दें कि 10 से 17 सितंबर तक तेजस्वी यादव जन संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. बिहार के समस्तीपुर से शुरू यात्रा मुजफ्फरपुर में 17 सितंबर को संपन्न होगा. सबसे पहले मिथिलांचल पर पकड़ बनाने के लिए तेजस्वी यादव कमर कस चुके हैं. इसके बाद तिरहुत में पहुंचेंगे. इसको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है.