ETV Bharat / state

सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार से नाराज हैं तेजस्वी? सवाल पूछने पर 'हंसकर' टाला - शहाबुद्दीन परिवार से नाराजगी

Tejashwi Yadav : सिवान में तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा लेकर पहुंचे. उस वक्त तक ये माना जा रहा था कि शहाबुद्दीन परिवार और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात होगी. जन विश्वास यात्रा के मंच पर शहाबुद्दीन की फोटो भी लगी थी लेकिन मंच पर शहाबुद्दीन के परिवार की गैरमौजूदगी से सवाल खड़े हो गए. पत्रकारों ने जब पूछा कि आखिर क्या तेजस्वी शहाबुद्दीन की फैमिली से मिलने जाएंगे? तो सुनिए उन्होंने क्या जवाब दिया... पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 3:40 PM IST

तेजस्वी यादव की शहाबुद्दीन परिवार को लेकर चुप्पी

सिवान : बिहार के सिवान में तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पहुंची तो ये माना जा रहा था कि उनकी मुलाकात शहाबुद्दीन परिवार से होगी. लेकिन तेजस्वी यादव की शहाबुद्दीन के परिवार को लेकर दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं. इसकी बानगी भी तब दिखी जब शहाबुद्दीन परिवार से दूरियों के सवाल पर तेजस्वी यादव मुस्कुरा दिए और बंद कमरे की ओर खिसक गए.

शहाबुद्दीन के परिवार से तेजस्वी ने बनाई दूरी? : आपको बता दें कि काफी दिन से शहाबुद्दीन परिवार से नाराजगी की खबरे हमेशा आती रहीं हैं. क्योंकि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मृत्यु के बाद शहाबुद्दीन समर्थकों ने हेना शहाब को राज्यसभा भेजे जाने की मांग की थी, जिसको अनसुना करते हुए राजद ने एक सीट से मीसा भारती तो दसूरी सीट से किसी और को भेज दिया. जिसके बाद हेना शहाब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मैं अभी न्यूट्रल हूं.

हंस कर 'जवाब' टाल गए तेजस्वी : हेना शहाब के इस बयान के बाद से लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शहाबुद्दीन परिवार से राजद की नाराजगी चल रही है. हालांकि इस पर राजद के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन जिस तरह आज तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा के तहत मंच पर तमाम नेता दिखे यहां तक कि पोस्टर में शहाबुद्दीन का फोटो तो दिखा, लेकिन मंच से शहाबुद्दीन परिवार नदारद रहा. वहीं, जब तेजस्वी यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने की बजाय हंस कर टाल दिया. क्या यह अब माना जा सकता है कि शहाबुद्दीन परिवार से वाकई राजद की दूरियां बढ़ गयी हैं?

तेजस्वी यादव की शहाबुद्दीन परिवार को लेकर चुप्पी

सिवान : बिहार के सिवान में तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पहुंची तो ये माना जा रहा था कि उनकी मुलाकात शहाबुद्दीन परिवार से होगी. लेकिन तेजस्वी यादव की शहाबुद्दीन के परिवार को लेकर दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं. इसकी बानगी भी तब दिखी जब शहाबुद्दीन परिवार से दूरियों के सवाल पर तेजस्वी यादव मुस्कुरा दिए और बंद कमरे की ओर खिसक गए.

शहाबुद्दीन के परिवार से तेजस्वी ने बनाई दूरी? : आपको बता दें कि काफी दिन से शहाबुद्दीन परिवार से नाराजगी की खबरे हमेशा आती रहीं हैं. क्योंकि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मृत्यु के बाद शहाबुद्दीन समर्थकों ने हेना शहाब को राज्यसभा भेजे जाने की मांग की थी, जिसको अनसुना करते हुए राजद ने एक सीट से मीसा भारती तो दसूरी सीट से किसी और को भेज दिया. जिसके बाद हेना शहाब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मैं अभी न्यूट्रल हूं.

हंस कर 'जवाब' टाल गए तेजस्वी : हेना शहाब के इस बयान के बाद से लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शहाबुद्दीन परिवार से राजद की नाराजगी चल रही है. हालांकि इस पर राजद के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन जिस तरह आज तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा के तहत मंच पर तमाम नेता दिखे यहां तक कि पोस्टर में शहाबुद्दीन का फोटो तो दिखा, लेकिन मंच से शहाबुद्दीन परिवार नदारद रहा. वहीं, जब तेजस्वी यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने की बजाय हंस कर टाल दिया. क्या यह अब माना जा सकता है कि शहाबुद्दीन परिवार से वाकई राजद की दूरियां बढ़ गयी हैं?

Last Updated : Feb 22, 2024, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.