ETV Bharat / state

'17 महीने में जो कर दिखाया उसी से डर गए चाचा', सिवान में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार - जन विश्वास यात्रा

Jan Vishwas Yatra: जन विश्वास यात्रा को लेकर आज तेजस्वी यादव सिवान पहुंचे, जहां तरवा मैदान में उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कई बार निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर..

Tejashwi Yadav in Siwan
Tejashwi Yadav in Siwan
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 1:58 PM IST

सिवानः बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज जन विश्वास यात्रा के तहत सिवान के तरवा मैदान में आम लोगों को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने में जो मैंने कर दिखाया है, उसी से नीतीश जी घबरा गए थे और फिर उन्होंने पलटी मार दी.

"हम लोग विपक्ष में थे तब नीतीश कुमार हाथ पैर जोड़ते हुए आए और मेरे पिता लालू यादव से कहा कि भाजपा मेरे पार्टी को तोड़ना चाहती है, इसलिए अब हम लोग मिलकर सरकार चलाएंगे, तब मैंने उनकी बात मान ली थी लेकिन जैसे ही 17 महीने हुए हम लोग पहले जो वादा किया था नौकरी देने का उसमें नौकरी देने लगे तब तक चाचा जी पलट गए"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'माय और बाप दोनों की पार्टी राजद': तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग कहते हैं कि राजद माई समीकरण की पार्टी है, लेकिन मैं कहता हूं कि माय और बाप दोनों की पार्टी है. इसलिए आप लोग सबको मिल-जुल कर लेकर चलें, हम सबका सम्मान करते हैं. वही उन्होंने कहा कि गरीबों को अपने सीने से लगाए और आने वाले चुनाव में भाजपा को हराने का काम करें. तेजस्वी ने ये भी कहा कि आने वाली 3 तारीख को पटना के गांधी मैदान पहुंचईये और एक बार और बहुमत दीजिए.

सभा में नहीं पहुंची हेना शहाबः माना जा रहा था कि इस यात्रा के माध्यम से तेजस्वी ना केवल वह आम अवाम के बीच अपनी पैठ मजबूत करेंगे बल्कि वैसे नेताओं को भी साथ लाएंगे, जो हाल के वर्षों में राष्ट्रीय जनता दल से नाराज चल रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब से भी उनकी मुलाकात के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि हेना शहाब से उनकी मुलाकात नहीं हुई और ना ही वो तेजस्वी यादव की सभा में शामिल हुईं.

ये भी पढेंः जन विश्वास यात्रा के दौरान आज सिवान में तेजस्वी यादव, क्या साथ आएंगे पुराने लोग ?

सिवानः बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज जन विश्वास यात्रा के तहत सिवान के तरवा मैदान में आम लोगों को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने में जो मैंने कर दिखाया है, उसी से नीतीश जी घबरा गए थे और फिर उन्होंने पलटी मार दी.

"हम लोग विपक्ष में थे तब नीतीश कुमार हाथ पैर जोड़ते हुए आए और मेरे पिता लालू यादव से कहा कि भाजपा मेरे पार्टी को तोड़ना चाहती है, इसलिए अब हम लोग मिलकर सरकार चलाएंगे, तब मैंने उनकी बात मान ली थी लेकिन जैसे ही 17 महीने हुए हम लोग पहले जो वादा किया था नौकरी देने का उसमें नौकरी देने लगे तब तक चाचा जी पलट गए"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'माय और बाप दोनों की पार्टी राजद': तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग कहते हैं कि राजद माई समीकरण की पार्टी है, लेकिन मैं कहता हूं कि माय और बाप दोनों की पार्टी है. इसलिए आप लोग सबको मिल-जुल कर लेकर चलें, हम सबका सम्मान करते हैं. वही उन्होंने कहा कि गरीबों को अपने सीने से लगाए और आने वाले चुनाव में भाजपा को हराने का काम करें. तेजस्वी ने ये भी कहा कि आने वाली 3 तारीख को पटना के गांधी मैदान पहुंचईये और एक बार और बहुमत दीजिए.

सभा में नहीं पहुंची हेना शहाबः माना जा रहा था कि इस यात्रा के माध्यम से तेजस्वी ना केवल वह आम अवाम के बीच अपनी पैठ मजबूत करेंगे बल्कि वैसे नेताओं को भी साथ लाएंगे, जो हाल के वर्षों में राष्ट्रीय जनता दल से नाराज चल रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब से भी उनकी मुलाकात के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि हेना शहाब से उनकी मुलाकात नहीं हुई और ना ही वो तेजस्वी यादव की सभा में शामिल हुईं.

ये भी पढेंः जन विश्वास यात्रा के दौरान आज सिवान में तेजस्वी यादव, क्या साथ आएंगे पुराने लोग ?

Last Updated : Feb 22, 2024, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.