ETV Bharat / state

'हमारे पिता की कर्मभूमि रही है सारण' तेजस्वी यादव ने विरोधियों पर साधा निशाना - TEJASHWI YADAV - TEJASHWI YADAV

TEJASHWI YADAV: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने छपरा में पीएम मोदी सहित बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सारण की जनता पूछ रही कि केंद्र सरकार ने इस इलाके के लिए पिछले 10 सालों में क्या किया, पढ़िये पूरी खबर,

तेजस्वी का NDA पर निशाना
तेजस्वी का NDA पर निशाना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 1:42 PM IST

तेजस्वी का NDA पर निशाना (ETV BHARAT)

छपराः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार का शोर आज थम जाएगा. इससे पहले सभी दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में जोर लगा दिया है. सारण में भी 20 मई को मतदान होना है. प्रचार के आखिरी दिन छपरा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने NDA पर जमकर निशाना साधा और जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

'10 साल का हिसाब दे केंद्र सरकार': तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता NDA सरकार से पूछ रही है कि पिछले दस सालों में बिहार को क्या मिला. जबकि बिहार की जनता ने बिहार में NDA को प्रचंड बहुमत से जिताया था.

"आज राजीव प्रताप रूडी जो भी दावा कर रहे हैं वह सरासर झूठ है. गरखा बाइपास, परसा बाईपास, डबल डेकर पुल यह किसकी देन है ? यह सब काम हमारी गवर्नमेंट ने किया है. राजीव प्रताप रूडी केवल अपने उपलब्धि गिनाते हैं जबकि हमने इनई से लेकर शहर के बाहर बाहर डोरीगंज तक फोरलेन बनाने के काम की भी शुरुआत की थी. इन सब योजनाओं पर साइन किसके हैं ?" तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'गरीब महिलाओं को देंगे एक लाख सालानाः' तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देंगे. इसके अलावा गैस सिलिंडर भी काफी सस्ता करेंगे और बिजली की दरों में कटौती करेंगे. साथ ही लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे.

'हमारे पिता की कर्मभूमि रही है सारण': तेजस्वी यादव ने कहा कि सारण हमारे पिता की कर्मभूमि रही है और सारण से हमें काफी लगाव है.उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं किया जाता है, भगवान उनको सद्बुद्धि दें. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि राम सबके हैं .

20 मई को है सारण में वोटिंगः बिहार की हॉट लोकसभा सीटों में शामिल सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्या के बीच सीधी टक्कर है. रोहिणी आचार्या लालू प्रसाद की बेटी हैं.

ये भी पढ़ेंःसारण के रण में NDA और INDIA के प्रत्याशी पीछे छूटे, लड़ाई मोदी Vs लालू हो गई? - Lok Sabha Election 2024

Must Watch : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख भावुक हुई महिला, रोते हुए बोली- 'आज मेरा सपना पूरा हुआ' - PM Narendra Modi

'अंकल मेरे लिए भी आकर थोड़ा रोड शो कर दीजिए', रोहिणी की PM से अपील- BJP नेताओं ने मुझे 'आदर्श बेटी' बोला था - Rohini Acharya

साख की लड़ाई! रोहिणी के सहारे छपरा के 'आचार्य' बनना चाहते हैं लालू, रूडी और लालू दोनों को यहीं से मिली थी सदन में Entry - Saran Lok Sabha Seat

तेजस्वी का NDA पर निशाना (ETV BHARAT)

छपराः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार का शोर आज थम जाएगा. इससे पहले सभी दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में जोर लगा दिया है. सारण में भी 20 मई को मतदान होना है. प्रचार के आखिरी दिन छपरा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने NDA पर जमकर निशाना साधा और जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

'10 साल का हिसाब दे केंद्र सरकार': तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता NDA सरकार से पूछ रही है कि पिछले दस सालों में बिहार को क्या मिला. जबकि बिहार की जनता ने बिहार में NDA को प्रचंड बहुमत से जिताया था.

"आज राजीव प्रताप रूडी जो भी दावा कर रहे हैं वह सरासर झूठ है. गरखा बाइपास, परसा बाईपास, डबल डेकर पुल यह किसकी देन है ? यह सब काम हमारी गवर्नमेंट ने किया है. राजीव प्रताप रूडी केवल अपने उपलब्धि गिनाते हैं जबकि हमने इनई से लेकर शहर के बाहर बाहर डोरीगंज तक फोरलेन बनाने के काम की भी शुरुआत की थी. इन सब योजनाओं पर साइन किसके हैं ?" तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'गरीब महिलाओं को देंगे एक लाख सालानाः' तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देंगे. इसके अलावा गैस सिलिंडर भी काफी सस्ता करेंगे और बिजली की दरों में कटौती करेंगे. साथ ही लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे.

'हमारे पिता की कर्मभूमि रही है सारण': तेजस्वी यादव ने कहा कि सारण हमारे पिता की कर्मभूमि रही है और सारण से हमें काफी लगाव है.उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं किया जाता है, भगवान उनको सद्बुद्धि दें. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि राम सबके हैं .

20 मई को है सारण में वोटिंगः बिहार की हॉट लोकसभा सीटों में शामिल सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्या के बीच सीधी टक्कर है. रोहिणी आचार्या लालू प्रसाद की बेटी हैं.

ये भी पढ़ेंःसारण के रण में NDA और INDIA के प्रत्याशी पीछे छूटे, लड़ाई मोदी Vs लालू हो गई? - Lok Sabha Election 2024

Must Watch : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख भावुक हुई महिला, रोते हुए बोली- 'आज मेरा सपना पूरा हुआ' - PM Narendra Modi

'अंकल मेरे लिए भी आकर थोड़ा रोड शो कर दीजिए', रोहिणी की PM से अपील- BJP नेताओं ने मुझे 'आदर्श बेटी' बोला था - Rohini Acharya

साख की लड़ाई! रोहिणी के सहारे छपरा के 'आचार्य' बनना चाहते हैं लालू, रूडी और लालू दोनों को यहीं से मिली थी सदन में Entry - Saran Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.